Covid-19 : बनारस में रविवार को मिला एक पॉजिटिव केस, चार मई मुंबई से लौटा था युुुुवक

मुंबई में मैकेनिक का कार्य करता था प्रभावित मरीज


चार मई को लौटा, जिले के प्रतापपुर का है निवासी



जनसंदेश न्यूज


वाराणसी। जनपद में रविवार को कोरोना पॉजिटिव का एक नया केस आया। 46 वर्षीय यह मरीज मिर्जामुराद थाना क्षेत्र के प्रतापपुर गांव का निवासी है। वह मुंबई के एक गैरेज में मैकेनिक का कार्य करता था।


स्वास्थ्य विभाग से प्राप्त इस जानकारी के अनुसार बीते चार मई को कोरोना पॉजिटिव यह रोगी अपने साले के परिवार के साथ एक ही गाड़ी में वापस आया था। साले का परिवार मीरजापुर निवासी है। मीरजापुर में जब मुंबई से लौटी साले की पत्नी के सैंपल का रिजल्ट पॉजिटिव आया तो तत्काल एसडीएम राजातालाब द्वारा प्रतापपुर निवासी इस मरीज को ईएसआईसी अस्पताल भेजकर सैंपलिंग करायी गयी थी। उस सैंपल की जांच बीएचयू लैब में हुई। वर्तमान में उस रोगी को ईएसआईसी चिकित्सालय में मेडिकल कोरेंटाइन किया गया है। उसे पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय के आइसोलेशन वार्ड में स्थानांतरित कराया जा रहा है। बीते शनिवार तक वाराणसी जनपद में कोरोना पॉजिटिव के कुल 81 केस थे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो