छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने जमकर पीटा, चौकी प्रभारी बोले, बिना बताये सुलह करायेंगे तो मार खायेंगे ही!



जनसंदेश न्यूज 
गाजीपुर। छपरा गांव के निषाद परिवार में आई बारात में लड़कियों के साथ छेड़छाड़ का विरोध करने पर दबंगों ने मल्लाहों को जमकर पीटा। इसमें दर्जनों लोग घायल हो गए हैं। घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मंच गई।
रामपुर माझा चौकी क्षेत्र के छपरा गांव में सोमवार की दोपहर में पूर्व में हुआ छेड़छाड़ केस में दर्ज मुकदमे में पंचायत के बहाने दर्जनों की संख्या में हमलावर रमेश यादव के साथ सुनील निषाद के घर पहुंचे और मुकदमा उठा लेने की धमकी दी। सुलह से इंकार करते ही हमलावर हाकी, डंडे से सुनील निषाद की पिटाई करने लगे। बीच बचाव करने आये लोगों को पिस्तौल से डराकर जयप्रकाश निषाद सहित महिलाओं बच्चों को भी दौड़ा-दौड़ा कर पीटा।
बताया जा रहा है कि बीते 26 फरवरी को गांव में एक निषाद परिवार में आई बारात में गांव के ही मनचले रमेश, महेश, मूरत, गोलू आदि ने लड़कियों से छेड़छाड़ कर रहे थे। जिसका निषाद पक्ष के लोगों ने विरोध किया। जिससे नाराज यादवों ने सुनील आदि की पिटाई कर दी, घटना के डेढ़ माह बाद पुनरू 14 मई को यादव पक्ष के लोगों ने निषाद समाज के लोगों पर लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिसमें सुनील, तेजू व प्रदीप निषाद समेत यादव पक्ष के भी एक युवक को चोट लगी। तब सुनील निषाद ने दूसरे पक्ष के रमेश सहित कई के खिलाफ थाने में नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई। 
मुकदमे की जानकारी मिलते ही पुनः 18 मई को दोपहर में दर्जनों की संख्या में एकत्र होकर निषाद बस्ती में हमलाकर दो लोगों को मारकर घायल कर दिया। पुनः तीसरी बार इस मामले को लेकर निषाद पक्ष के लोग थाने पहुंचे। निषादों पर दबंगों द्वारा बार बार हमले से पूरा समाज दहशत में है। इस संबंध में रामपुरमाझा चौकी प्रभारी रामाश्रय राय ने भी विवादित बयान दिया, राय ने कहा कि मुझे बिना बताये ये लोग सुलह करने लगे तो मार खायेंगे ही। मालूम हो कि छपरा गांव में निषादों की संख्या यादवों के मुकाबले कम है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो