छह वर्षों से एक ही घर में अलग-अलग रह रहे थे पति-पत्नी, पुलिस ने तीन दिनों के अथक मेहनत से दोनों को मिलाया


चौकी ताराजीवनपुर पुलिस का सराहनीय प्रयास

जनसंदेश न्यूज़
अलीनगर/चंदौली। लॉकडाउन के दौरान लोगों को एक दूसरे से दूर रहने की हिदायत देने वाली पुलिस 6 वर्षों से अलग रह रहे दंपत्ति को मिलाकर एक सराहनीय कार्य किया है। वैसे तो पति-पत्नी के बीच अक्सर कहासुनी होती रहती है लेकिन कुछ ही घंटों में मनमुटाव को दूर कर दंपत्ति पुनः एकमत हो जाते हैं। 
लेकिन इन सब बातों से अलग अलीनगर थाना क्षेत्र के स्थानीय पुलिस चौकी अंतर्गत जलालपुर गांव निवासी रामू प्रसाद के अपनी पत्नी सावित्री देवी से 2014 से ही कुछ बातों को लेकर तनाव शुरू हो गया। जिसके बाद से ही दोनों पति-पत्नी एक ही घर में अलग-अलग चूल्हे पर खाना बनाकर भी खा रहे थे। बीते 6 वर्षों में कई बार पुलिस के द्वारा दंडात्मक की कार्रवाई भी एक दूसरे पर की गई।
पिछले दस दिनों से जब दंपत्ति एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए स्थानीय पुलिस चौकी प्रभारी राजेश कुमार त्रिपाठी को पत्रक सौंपा। इसको गंभीरता से लेते हुए चौकी प्रभारी ने एक दूसरे को समझाने का प्रयास शुरू किया, लेकिन बात नहीं बनी। चौकी प्रभारी ने बताया कि दंपत्ति विवाद खत्म कर एक दूसरे के साथ रहने के लिए मनाने में 3 दिनों का समय लग गया। 
बताया कि दोनों का विवाद इस कदर बढ़ गया था कि अक्सर पुलिस के यहां आना जाना लगा रहता था। तो वहीं दंपत्ति के बीच मुकदमे बाजी भी हुई थी। स्थिति ऐसी हो गई थी कि लॉकडाउन में नाराज होकर रामू प्रसाद की पत्नी सावित्री देवी ट्रेन से कटने के लिए ट्रैक पर चली गई थी। तत्पश्चात जानकारी मिलते ही दोनों को बुलाकर इस तरह का प्रयास किया गया। आज दंपत्ति एक दूसरे के साथ राजी खुशी रह रहे हैं। पुलिस की जो नैतिक जिम्मेदारी है, उसे पूरा करने पर आत्मिक सुकून मिलता है। तो वही दंपत्ति ने भी विवाद खत्म होने पर चौकी प्रभारी का आभार जताया व प्रसन्नता व्यक्त किए।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो