चौकी प्रभारी पवन यादव ने जरूरतमंदों की मदद
वाराणसी। अर्दली बाजार चौकी प्रभारी पवन यादव ने जरूरतमंद स्थानीय महिला के आग्रह पर उसे स्वयं राशन के अलावा दवा के लिये नकद आर्थिक मदद भी की। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन में महिला का एक हाथ गिरने से फ्रैक्चर हो गया था। इस वजह से वह जरूरी संसाधनों को जुटाने में असफल थी। किसी ने उसको चौकी प्रभारी अर्दली बाजार पवन यादव से मिलने को कहा। उसने मुलाकात कर उपनी व्यथा सुनाई जिसके बाद उसे पवन ने मदद पहुंचायी, इतना ही उन्होंने ये भी कहा कि आगे भी जरूरत पड़ने पर बिना संकोच वह कह सकती हंै। उनकी पूरी मदद की जायेगी। महिला ने उन्हें धन्यवाद दिया।