चंदौली में तीन प्रधानों के वित्तिय अधिकार अगले आदेश तक सीज, जांच के लिए बनी दो सदस्यीय टीम, जिलाधिकारी ने......


जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद के तीन ग्राम प्रधानों के खिलाफ वित्तिय अनियमितता की शिकायत को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी नवनीत सिंह चहल ने तीनों ग्राम प्रधानों के वित्तिय अधिकारों को अगले आदेश तक प्रतिबंधित कर दिया। वहीं प्राप्त शिकायतों की जांच हेतु जिला स्तरीय दो सदस्यीय टीम का गठन किया गया है। वहीं जांच अवधि तक वित्तिय अधिकारों के उपयोग के लिए प्रत्येक गांवों में तीन सदस्यीय ग्राम पंचायत सदस्यों की टीम का गठन भी कर दिया गया है। 
बता दें कि धानापुर विकासखंड के बहेरी ग्राम प्रधान रामा राम, नौगढ़ विकासखंड के भैसोड़ा की प्रधान खुशबूनिशा और बहरनी विकासखंड के इमिलियां ग्राम प्रधान प्रभास सिंह उर्फ अनुुज के खिलाफ वित्तिय अनियमितता की शिकायत प्राप्त हुई। जिसके गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने तीनों गांव में प्रधानों द्वारा की गई वित्तिय अनियमितता की जांच हेतु दो सदस्यीय जिला स्तरीय अधिकारियों की टीम का गठन किया गया है। वहीं अगले आदेश तक प्रधानों के वित्तिय अधिकारों को निलंबित कर दिया है। 
वहीं जांच अवधि तक वित्तिय अधिकारों के उपयोग के लिए भैसोड़ा गांव में ग्राम पंचायत सदस्य निर्मल राम, सुषमा व आशीम, इमिलियां में लवकुश, संतोष व पुष्पा तथा बहेरी गांव में विनोद, दामोदर व कमलेश के तीन-तीन सदस्यीय टीमों का गठन कर दिया है। जिलाधिकारी के इस कार्रवाई के बाद पूरे जनपद में प्रधानों के बीच हड़कंप मच गया। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार