चंदौली में पुलिस से अभद्रता करने पर हुई छापेमारी, 11 गिरफ्तार, 12 नामजद सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज

लॉकडाउन केे उल्‍लंघन करने से मना करने पर पुलिस से की थी अभद्रता




जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। लॉकडाउन का उल्लंघन करने तथा मना करने पर पुलिस के साथ अभद्रता करने के आरोप में धानापुर पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर 12 लोगों को गिरफ्तार किया। पुलिस के कार्रवाई से क्षेत्र में अफरा-तफरी की स्थिति बनी रही। पुलिस ने इस मामले में 12 नाजमद सहित 40 अज्ञात के खिलाफ मुकदमा भी दर्ज किया है। 
सूचना के मुताबिक बीते दिनों ईद के अवसर पर थानाध्यक्ष विनोद कुमार मिश्रा पुलिसकर्मियों के साथ गश्त कर रहे थे। इसी दौरान जब कुछ लॉकडाउन का उलंघन कर सोशल डिस्टेंस के नियमों की अनदेखी करते हुए एक साथ खड़े थे। जिस पर पुलिस ने उनको समझाते हुए मना किया और घर जाने की बात कहीं। जिसपर उन लोगों ने पुलिस के साथ अभद्रता की। 
इसी मामले में पुलिस ने स्थानीय थाने पर कस्बा के पठानटोली निवासी खालिद मौलाना, आतिफ, दिलनवाज, तौफीक, वारिस, कामरान, सलाउ खान, शहंशाह, राशिद, जावेद, आरिफ, सुफियान सहित 40 अज्ञात के खिलाफ धारा 188, 269, 270 आईपीसी के तहत मुकदमा पंजीकृत किया है। 
पुलिस ने बुधवार को छापेमारी कर जावेद, शेरखान, आजाद खान, सोफियान, जमशेद उर्फ राजू खान, सादिक खान, आकिल खान, आशिक खान, अब्दुल खालिद, शंहशाह व बाबर खान को धारा 151/107/116 सीआरपीसी में गिरफ्तार कर लिया। इस संबंध में एसएचओ का कहना है कि पुलिस लगातार चक्रमण कर लोगों से लॉकडाउन के अनुपालन करने का अनुरोध कर रही है। बावजूद इसके कुछ लोग जान बूझ कर इसका उल्लंघन कर रहे हैं। ऐसे सभी लोगों के विरुद्ध अब कठोर कानूनी की जाएगी।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो