चंदौली में चक्रवाती आंधी से कोतवाली में विशालकाय नीम का पेड़ हुआ धराशायी, पुलिसकर्मियों ने भागकर बचायी जान



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोविड-19 महामारी के बीच रविवार की रात चक्रवाती आंधी  व तेज बारिश जैसी आपदा ने जनपद में जमकर तबाही मचायी। जगह-जगह पेड़ उखड़ कर मकानों, दुकानों व खड़े वाहनों पर जा गिरे। उधर, विद्युत पोल तार समेत धराशाई हो गए। खेतों में पड़े गेहूं के बोझ दूर जा गिरे। बारिश से सिवानों में कटकर रखी फसल बर्बाद हो गयी। वहीं गरीबों के आशियाने हवा के झोंको में उखड़ गए। साथ ही बारिश में झोपड़ियों में रखा दैनिक उपयोग का सामान नष्ट हो गया। 
जिला मुख्यालय समेत आसपास के क्षेत्रों में रविवार की रात तेज आंधी और बारिश ने जमकर तबाही मचा दिया। नगर में अधिकांश दुकानों और मकानों में लगे तीन शेड उड़कर दूर जा गिरे। हाइवे किनारे लगाई गई दर्जनों गुमटियां उलट पलट हो गई। वहीं दर्जनों पेड़ धराशायी हो गए। इसमे कोतवाली परिसर में विशालकाय नीम का पेड़ गिरने से पुलिस वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। इस दौरान आसपास मौजूद पुलिस कर्मी किसी तरह से भाग कर जान बचाये। इसके अलावा कई जगहों पर बिजली व टेलीफोन के जर्जर तार टूटकर गिर गये। कुछ खम्भे उखड़ गए, जिससे मुख्यालय समेत ग्रामीण इलाकों की बिजली पूरे दिन गुल रही। इस कारण लोगों को पेयजल के साथ ही तमाम तरह की दिक्कतें उठानी पड़ी। उधर बैकों के सर्वर फेल होने से लेन देन भी प्रभावित रहा। साथ ही एटीएम भी नहीं चले। इससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा। चंदौली कोतवाली में खड़ी सरकारी टाटा सूमो के ऊपर नीम का पेड़ गिर गया, जिससे गाड़ पूरी तरह चकनाचूर हो गयी। संयोग अच्छा रहा कि रात का वक्त होने की वजह से इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार