चंदौली में चार युवकों की रिपोर्ट मिली कोरोना पॉजीटिव, दो शहाबगंज तथा दो चंदौली ब्लाक के गांव हॉट स्पॉट घोषित



जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। जनपद में शनिवार को चार लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। संक्रमित व्यक्तियों में शहाबगंज और चंदौली ब्लाक से दो-दो व्यक्ति शामिल है। जिन युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। उसमें तीन मुंबई से तथा एक गुड़गांव से अपने घर में आये थे। सूचना मिलते ही प्रशासनिक अमला सक्रिय होते हुए गांवों को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए कान्टैक्ट ट्रेसिंग शुरू कर दी। 
सूचना विभाग द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार जिन व्यक्तियों की रिपोर्ट पॉजीटिव आई है। उनका सैंपल बीते 13 मई को जांच के लिए लिया गया है। चारों संक्रमित में मुंबई से तीन मुंबई से तथा एक व्यक्ति गुड़गांव से आया हुआ है। शहाबगंज ब्लाक के बेन तथा दोहरी कला इलिया के एक-एक युवक तथा चंदौली ब्लाक से रघुनाथपुर तथा जसुरी गांव से एक-एक युवकों की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव आई है। 
बता दें कि बेन, दोहरी कला इलिया तथा जसुरी के युवक मुंबई से लौटे थे। तथा रघुनाथपुर का युवक गुड़गांव से लौटा था। जिला प्रशासन द्वारा चारों लोगों को क्वांरटाइन वार्ड में भर्ती करते हुए इनके परिवार को होम क्वांरटाइन कर दिया गया। साथ ही इनके कान्टैक्ट ट्रेसिंग में आये लोगों की तलाश शुरू कर दी गई है। प्रशासन ने सभी के गांवों को हॉट स्पॉट घोषित कर अगली कार्रवाई में जुट गई। 
 वहीं एक अन्य व्यक्ति की रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है, जो कि मीरजापुर के जफलपुरा ब्लाक जमालपुर का निवासी है। यह व्यक्ति चंदौली क्वांरटाइन सेंटर में ठहरा हुआ है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो