चंदौली में आर्थिक तंगी से परेशान बाप ने तीन वर्षीय मासूम के साथ गंगा में नदी में कूदकर दे दी जान, मचा हड़कंप


लॉकडाउन में रोजगार छिन जाने से मानसिक रूप से परेशान था युवक


बीती रात ही पत्नी से हुआ था विवाद

जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के गुरैनी पम्प कैनाल के पास 22 वर्षीय युवक और उसके 3 वर्षीय बच्चे का शव गंगा नदी में मिलने से हड़कंप मच गया। ज्ञात हो कि  करजरा गांव निवासी जीवन पासवान जो कि दैनिक मजदूर था और मेहनत मजदूरी कर के अपने परिवार का भरण पोषण करता था। जीवन के पास एक तीन वर्ष का बेटा भी था जिसका नाम यश थ। शनिवार की तड़के सुबह जीवन पासवान की और उसके पुत्र यश की गुरैनी घाट के पास दोनों की लाश गंगा नदी में उतराई मिली। जिससे उसके गांव सहित क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। 
प्राप्त सूचना के अनुसार जीवन पासवान दैनिक मजदूर था और दिहाड़ी मजदूरी कर के किसी तरह अपने परिवार का जीवकोपार्जन करता था। लॉकडाउन के चलते उसका रोजगार छीन गया था। जिससे वह बिल्कुल बेरोजगार हो गया था और बुरी तरह से आर्थिक तंगी से जूझ रहा था। प्राप्त सूत्रों से पता चला कि बीती रात उसका अपने पत्नी से किसी को लेकर बात विवाद हुआ था। जिससे 22 वर्षीय जीवन पासवान मानसिक रूप से परेशान था, लेकिन इस बात की जरा सी भी भनक उसके पत्नी को नही लगी कि जीवन इतना बडा कदम उठा लेगा। 
जीवन पासवान ने अपने 3 वर्षीय पुत्र यश के साथ गंगा में डूबकर अपनी जान दे दी। घटना की जानकारी आज तड़के सुबह प्राप्त होते ही कोहराम मच गया। जीवन की पत्नी का रो-रो कर बुरा हाल हो गया है। क्षेत्रीय लोगों ने दबे जुबान मौत के कारण को आर्थिक तंगी बताया है। स्थानीय पुलिस ने मामले को संज्ञान में लेते हुये पूरे घटने की जांच करने में जुटी हुई है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा