चंदौली के मुस्लिम भाईयों से चकिया के सदर की अपील, आज पूरे देश पर है संकट, घरों में पढ़ें नमाज, मांगें हिफाजत की दुआ....
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चन्दौली। आज हमारा मुल्क संकट के दौर से गुजर रहा है। देश की सरकार कोरोना के संकट को देखते हुए लॉकडाउन का चौथा चरण लागू कर दिया है। मजदूरों का लगातार पलायन हो रहा है। देश भर से पीड़ादायी खबरें मिल रही है। ऐसे में इस बार अलविदा और ईद की नमाज घर ही अदा करते हुए अल्लाह से यह मन्नत मांगे कि वें मुल्क में अपना रहमो करम बरसाये। यह बातें चकिया जामा मस्जिद के सदर मुश्ताक अहमद खान ने गुरूवार को जनपद के मुस्लिम भाईयों से अपील करते हुए कही।
सदर मुश्ताक अहमद खान ने मुसलमानों से अपील किया कि जिस तरह लॉकडाउन के दौरान मुसलमानों ने रमजान के मुबारक महीने में फर्ज नमाजों, जुमा और नमाजे तरावीह की नमाज घरों में अदा कर स्वास्थ्य विभाग, शासन, प्रशासन के निर्देशों का जिस तरह से पालन कर मिशाल पेश किया है। उसी तरह शुक्रवार यानि कि कल अलविदा का नमाज और 24 या 25 मई को ईद की नमाज घरों में अदा कर मिशाल पेश करें।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस एक ऐसा संक्रमण है, जो एक दूसरे के सम्पर्क में आने से होता है, इसलिए ईद के दिन मुसाफा करने व गले मिलकर मुबारकबाद देने से बचें। क्योंकि कोरोना वायरस किसी का मजहब या संप्रदाय देखकर नहीं आती। जो उसके प्रति लापरवाह होगा उसे ही अपने चपेटे में ले लेगा। कोराना वायरस की बीमारी इंसान पर एक गहरी संकट है। और अलविदा और ईद की नमाज के बाद दुआ में अल्लाह से इस वबाई मर्ज से देश वासियों की हिफाजत करने और मुल्क में अमन चैन खुशहाली कायम रखने की दुआ करें।