चंदौली: बहु को एंबुलेंस से लेकर इलाज के लिए जा रहे थे सास-ससुर, खड़ी ट्रक में टकराई एंबुलेंस, बहु की मौत
घटना में सास-ससुर गंभीर रूप से घायल
जनसंदेश न्यूज़
चन्दौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के कटसिला गांव के समीप गुरुवार को ट्रक औऱ एम्बुलेंस में जोरदार टक्कर हो गयी। जिससे एम्बुलेंस अनियंत्रित होकर पलट गया। दुर्घटना के कारण एम्बुलेंस में सवार मरीज की मौके पर ही मौत हो गयी। वही दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। चालक मौके पर ही एंबुलेंस छोड़ कर फरार हो गया। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पहुंची सदर कोतवाली पुलिस ने घायल को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया। वही शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल ले आयी।
जानकारी के अनुसार बिहार प्रान्त के सासाराम निवासी राजेन्द्र सिंह अपने बहु दया देवी 35 वर्ष व पत्नी बासमती देवी 60 वर्ष को लेकर वाराणसी बीएचयू इलाज़ के लिए एम्बुलेंस से जा रहे थे। जैसे ही वें कटसिला गांव के समीप पहुंचे कि एम्बुलेंस अनियंत्रित हो कर खड़ी ट्रक में टकरा कर बीच सड़क पर पलट गई। जिसमें दया देवी की मौके पर ही मौत हो गयी। वहीं राजेन्द्र सिंह व पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गए। ग्रामीणों की सूचना पर मौके पर पहुंचे एसआई मनोज पांडेय ने घायलों को 108 द्वारा जिला अस्पताल पहुंचाया औऱ शव को कब्जे में कर जिला अस्पताल ले आये।