चक्रवाती आंधी और बारिश ने ग्रामीण इलाकों में ढाया कहर, जोरदार आंधी से सड़कों, मकानों और झोपड़ियों पर गिरे पेड़

 


- बेघर हुए तमाम परिवारों ने खुले आसमान के नीचे काटी रात


- कई गांवों में पहुंची राजस्व की टीम, किया गया मौका-मुआयना



जनसंदेश टीम


वाराणसी। बीते रविवार देर शाम आए चक्रवाती आंधी और बारिश ने ग्रामीण इलाकों पर कहर बरपाया। दर्जनों स्थान पर पेड़ उखड़कर गिर गये। फलस्वरूप कहीं रोड ब्लाक हो गया तो किसी के मकान और झोपड़ी पर पेड़ भहराकर गिरे। फलस्वरूप प्रभावित परिवारों को खुले आसमान के नीचे रात काटनी पड़ी। भारी तूफान में विभिन्न इलाकों में बिजली खंभे गिर गये। विद्युत तार टूटकर गिरे।


जानकारों के मुताबिक जनपद में करीब 17 साल बाद इस प्रकार का आंधी गत रविवार को आया। चांदमारी प्रतिनिधि के अनुसार रविवार के आंधी के चलते कई घर प्रभावित हुए। सबसे खराब स्थित झोपड़ियों या कच्चे घरों में रहने वाले परिवारों की हो गयी। चिरईगांव प्रतिनिधि के मुताबिक तेज आंधी-तूफान के चपेट में आए क्षेत्र के दर्जनों छप्पर, टिन शेड उड़ गये और पेड़ धराशायी हुए। धरकार बस्ती जाल्हूपुर के पारस, निरंजन, झाझुपुर के सनोज तिवारी के टिन शेड पर जामुन की डाली गिरी। मधुकरपुर के चंद्रशेखर यादव के दरवाजे पर पेड़ गिरने से बाइक क्षतिग्रस्त हो गयी।



आंधी का असर मिलकोपुर, उमरहा, बराई, अमौली समेत दर्जनों गांव में रहा। दानगंज प्रतिनिधि के अनुसार इलाके के नियार, उधोरामपुर, हरदासीपुर, रामपुर, तरांव, ढेरही, रुपचंदपुर, मुरली, अजगरा क्षेत्र के दर्जनों गांवों में आंधी ने तबाही मचायी। चोलापुर प्रतिनिधि के मुताबिक नियार बाजार निवासी आकाश चौबे और वैष्णवी टिन शेड गिरने से घायल हुए। उन्हें अस्पताल ले जाया गया। नेहिया, खानुआन, बुड़वा, गोसाईंपुर समेत एक दर्जन गांवों प्रभावित हुए। नेहिया निवासी राजकुमार के कच्चे घर पर पेड़ गिरने से से परिवार खुले आसमान के नीचे रहने के लिए बाध्य हो गया है।



सोमवार की सुबह लेखपाल विजया कुमारी, प्रधान रामजी सिंह ने पहुंचकर जानकारी ली। गोसाईंपुर में सिंधोरा रोड पर पेड़ गिरने मार्ग अवरुद्ध हो गया था। खानुआन के मुन्ना राजभर और सुभाष के घर पर पेड़ गिरने से दीवार ढह गयी। पिंडरा प्रतिनिधि के अनुसार इलाके के नहिया में मीरा देवी के घर पर आम का पेड़ गिरने से उसकी गृहस्थी का पूरा सामान मलबे में दब गया। अधिवक्ता धनंजय सिंह व उनके सहयोगियों ने इस परिवार को सहायता पहुंचायी। हरहुआ प्रतिनिधि के मुताबिक कोईराजपुर के मुख्य मार्ग पर स्थित शिव मंदिर पर विशालकाय महुआ का पेड़ गिर गया। साथ ही वह सड़क भी बाधित हुई। पंचक्रोशी मार्ग पर भी कई पेड़ गिरे।


मिर्जामुराद प्रतिनिधि के अनुसार गौर गांव स्थित एक पोल्ट्री फार्म प्रभावित हुआ। ठठरा गांव में विशाल आम का पेड़ गिर गया। दूसरी ओर, नीम का पेड़ गिरने से बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी जिसे सोमवार को चालू कराया गया। रखौना गांव में भी ऐसी ही स्थिति रही। भिखारीपुर, मेहंदीगंज, खालिसपुर, करधना, अदमा, डगहरिया आदि गांवों में भी आंधी-तूफान का प्रभाव पड़ा।



क्षति का होगा आंकलन


पिंडरा। बीते रविवार देर शाम ग्रामीण इलाकों में आयी आंधी-पानी से हुई क्षति का आंकलन करने लिए प्रशासन ने राजस्व विभाग को निर्देश दिया है। विभिन्न गांवों में आंधी और बारिश के चलते हुए नुकसान का आंकलन करने के लिए कानूनगो और लेखपालों को लगाया गया है। राजस्व विभाग के कर्मचारी सर्वेक्षण कर अपनी रिपोर्ट देंगे।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो