चकिया विकासखंड में एक साथ सात सफाईकर्मी हुए निलंबित, ड्यूटी से अनुपस्थित रहने पर......मचा हड़कंप
अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने की बड़ी कार्रवाई
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। अपर जिला पंचायत राज अधिकारी उपेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा मंगलवार को चकिया विकासखंड के विभिन्न गांवा में औचक निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित रहने वाले सात सफाईकर्मियों को निलंबित कर दिया है। एडीपीआरओ ने सफाईकर्मियों द्वारा दायित्वों के निर्वहन में लापरवाही बरतने तथा कोरोना संकटकाल में अपने उतरदायित्व को पूरा करने के आरोप में यह कार्रवाई की है।
अपर जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा जिन सफाईकर्मियों को निलंबित किया गया है। उसमें डूही गांव से संजय कुमार और सुनीता, पचवनियां रेशमा, विजय सोनी व दिलीप कुमार पटेल, नसरथा से संजय कुमार यादव व कुआं से अनिल कुमार को तत्काल निलंबित कर दिया गया।
अपर जिला पंचायत राज अधिकारी ने बताया कि निरीक्षण के दौरान यह सभी सफाईकर्मी ड्यूटी से अनुपस्थित मिले। जिसके आधार पर इनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की गई है।