चकिया-नौगढ़ मार्ग पर टहल रहे छात्रों को तेज रफ्तार डीसीएम ने मारी टक्कर, एक की मौत, एक बीएचयू रेफर



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के चकिया-नौगढ़ मार्ग पर गरला मोड़ के पास शनिवार की सुबह सड़क पर टहलने गए दो युवक डीसीएम वाहन की चपेट में आकर गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को जिला संयुक्त चिकित्सालय ले जाते समय एक युवक की रास्ते में ही मौत हो गई। वहीं उसके साथी की हालत गंभीर देख डॉक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। पुलिस शव को कब्जे में लेकर अगली कार्रवाई में जुटी है। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
गरला गांव निवासी तिलकू विश्वकर्मा का 16 वर्षीय पुत्र प्रमोद आदित्य नारायण राजकीय इंटर कॉलेज में कक्षा दस का छात्र था। शनिवार की सुबह वह गांव निवासी अपने दोस्त राजेश बिंद 15 वर्ष के साथ चकिया-नौगढ़ मार्ग पर टहलने के लिए निकला था। दोनों गरला मोड़ के पास पहुंचे ही थे कि चकिया से नौगढ़ की तरफ मजदूरों को लादकर भूंसा लादने जा रही तेज रफ्तार डीसीएम ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों गंभीर रूप से जख्मी हो गए।
थोड़ी दूर आगे जाने के बाद डीसीएम चालक व खलासी गाड़ी को सड़क किनारे छोड़ कर फरार हो गए। डीसीएम में पीछे बैठे एक मजदूर ने हिम्मत दिखाते हुए दोनों घायलों को उसी डीसीएम में लादकर जिला संयुक्त चिकित्सालय चकिया में पहुंचाया। जहां इमरजेंसी में तैनात डॉक्टरों ने जांच के बाद प्रमोद के मृत होने की पुष्टि कर दी। वहीं घायल राकेश की हालत गंभीर देख उसे ट्रामा सेंटर बीएचयू के लिए रेफर कर दिया। कोतवाल रहमतुल्ला खां ने बताया कि शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया गया है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो