चकिया नगर में तेज आंधी से एक मकान पर गिरा पेड़, बारजा धराशाई, बाल-बाल बचे परिवार के सदस्य, नहीं पहुंचा कोई
घटना के बाद अभी तक नहीं पहुंचे थे कोई भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि
जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। बुधवार की देर शाम नगर सहित आसपास के क्षेत्रा में तेज आंधी चलने लगी। तेज आंधी और हल्की बूंदाबादी के बाद जहां एक तरफ लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली। वहीं दूसरी तरफ आंधी के कारण नगर के वार्ड नंबर 6 स्थित एक मकान पर जामुन का पेड़ गिर जाने के कारण मकान का बारजा गिर गया। गनीमत रहा कि उस दौरान आसपास कोई मौजूद नहीं था, अन्यथा बड़ा हादसा हो सकता था।
चकिया नगर में बुधवार की देर शाम भीषण आंधी चलने लगी। जिसके कारण लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गये। इसी बीच नगर के वार्ड 6 निवासिनी बानो मंसूरी जिनका मकान तहसील कर्मियों के सरकारी आवास के सामने स्थित है, उनके मकान पर जामुन का पेड़ गिर गया। जिसमें उनके मकान का पूरा बारजा धराशाई हो गया। गनीमत रहा कि तेज आंधी के कारण परिवार के सभी सदस्य घरों के अंदर ही दुबके हुए थे, अन्यथा अगर कोई बाहर रहता तो बड़ा हादसा भी हो सकता था। हालांकि खबर लिखे जाने तक मौके पर ना कोई जनप्रतिनिधि और ना ही अधिकारी पहुंचे थे।