चकिया कोतवाली के इस गांव के युवक ने सेल्स ऑफिसर से तंग आकर लगाई फांसी, इस जनपद में था पेट्रोल पंप संचालक


जनसंदेश न्यूज 
अदलहाट/मीरजापुर। क्षेत्र के पथरौरा स्थित सोना पेट्रोल पम्प के कमरे में शनिवार को पम्प संचालक ने सेल्स ऑफिसर से तंग आकर कमरे में फांसी लगाकर आत्म हत्या कर ली। सूचना पर मौके पर पहुंची पत्नी ने सेल्स ऑफिसर के खिलाफ तहरीर दी।
बताया जाता है कि शिवपाल सिंह उम्र 50 वर्ष पुत्र रमाशंकर सिंह निवासी राम लक्ष्मण पुर थाना चकिया, चंदौली के मोबाइल पर शनिवार की सुबह मुगलसराय हिन्दुस्तान पेट्रोलियम डिपो से सेल्स ऑफिसर प्रशांत शर्मा ने फोन पर धमकी दी। इसके बाद डिप्रेशन में आने के बाद वें अदलहाट थाना क्षेत्र के वाराणासी-शक्तिनगर राजमार्ग पर पथरौरा स्थित सोना पेट्रोलियम पम्प पर चले आये। कर्मचारियों के अनुसार वे काफी परेशान दिखाई दे रहे थे।
जब पेट्रोल पम्प पर तैनात कर्मचारी लगभग 12 बजे खाना लेकर उसके कमरे में गया, तो वहां वह नहीं दिखा। जिसपर उसने बगल वाले कमरे देखा। जहां पंप संचालक फंखे में रस्सी के सहारे गले में फांसी पर लटका हुआ था। जिसे देख वह जोर-जोर से शोर मचाने लगा। जिससे सारे कर्मचारी कमरे में पहुँचकर उन्हें नीचे उतारा। लेकिन तबतक उनकी मौत हो चुकी थी। कर्मचारियों ने स्थानीय पुलिस व परिजनों को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम के लिए भेज दिया। वहीं बच्चे, पत्नी व परिजन के लोग काफी गमगीन रहे। पत्नी मंजू सिंह ने सेल्स ऑफिसर प्रशांत शर्मा के खिलाफ थाने में मुकदमा पंजीकृत करने की तहरीर दी।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार