चकिया के हॉट स्पॉट गांवों में पहुंचे एसपी ने दिये कड़े निर्देश, जरूरी चीजों की आपूर्ति के लिए लगाई टीम


गांव में सफाईकर्मियों की तीन टीमें गठित, करेंगी अलग-अलग कार्य

चकिया/चंदौली। जनपद के चकिया तहसील क्षेत्र में कोरोना मरीजों के मिलने के बाद प्रशासनिक अमले के साथ ही पुलिस विभाग सक्रिय हो गया है। मंगलवार को चकिया के भीषमपुर में दो व शहाबगंज के भुसीकृतपुरवां के राजस्व गांव इटहिया में एक कोरोना मिलने बाद बुधवार को पुलिस अधीक्षक इन गांवों में पहुंचकर गाँव को पूरी तरह से सील करने का निर्देश दिया। 
जनसंदेश न्‍यूज को मिली जानकारी केे अनुसार इस दौरान एसपी ने गाँव के लोगों को घर से बाहर निकलने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। और बताया कि इन गांवों में खाद्य सामानों की होम डिलीवरी की जाएगी। हॉट स्पॉट इटहिया में सामानों की आपूर्ति के लिए दुकानदार चिन्हित किए गए हैं साथ ही तीन सफाईकर्मी भी खाद्य सामग्री लोगों के घर पहुंचाने के लिए लगाए गए हैं। बाहरी लोगों के किसी भी कीमत पर गांव में घुसने पर रोक है। युवक के सम्पर्क में आए सभी पांच लोगों को कोरन्टाइन सेंटर भेज दिया गया।



भीषमपुर गांव में कड़े प्रबंध
इसी प्रकार चकिया के भीषमपुर गांव में पहुंचे एसपी ने आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि कोरोना की भयावहता को देखते हुए गांव को पूरी तरह से सील किया गया है और गांव में किसी भी कीमत पर किसी भी बाहरी व्यक्ति के प्रवेश पर रोक है। वहीं गांव में किसी प्रकार के नियमों की अनदेखी पाई गई तो आरोपी पर दण्डात्मक कार्रवाई की जायेगी। 


थर्मल स्क्रीनिंग शुरू
गांव में लगाई गई सफाईकर्मियों की तीन टीमों में एक टीम गाँव की सफाई करेगी, दूसरी टीम गाँव को सेनेटाइज करेगी तथा तीसरी टीम ग्रामीणों को आवश्यक सामानों की होम डिलेवरी करेगी। वहीं दूसरी तरफ स्वास्थ्य विभाग की टीम भी गांव में पहुंचकर लोगों की स्वास्थ्य जांच के साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग शुरू कर दी है। 


निरीक्षण के दौरान यह रहे मौजूद
इस मौके पर एसपी के साथ मुख्य विकास अधिकारी अभय कुमार श्रीवास्तव, एएसपी नक्सल वीरेन्द्र यादव, उप जिलाधिकारी सिपू गिरी, सीओ नीरज सिंह, डीपीआरओ ब्रम्हचारी दूबे, कोतवाल रहमतुल्ला खान, शहाबगंज बीडीओ धर्मजीत सिंह, शहाबगंज थानाध्यक्ष अवनीश कुमार राय सहित अन्य टीम मौजूद रही। (जनसंदेश न्‍यूज)


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो