चकिया के भीषमपुर निवासी युवक की कोरोना रिपोर्ट आई पॉजीटिव, पूरे गांव में सबकी होगी थर्मल स्कैनिंग, हॉट स्पॉट हुआ घोषित



जनसंदेश न्यूज़


चकिया/चंदौली। जनपद से अभी-अभी एक बड़ी खबर प्राप्त हो रही है। जहां चकिया कोतवाली के क्षेत्र के भीषमपुर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट पॉजीटिव पाई गई। युवक की रिपोर्ट पॉजीटिव प्राप्त होते ही पुलिस की स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय हुई और पूरे गांव को हॉट स्पॉट घोषित कर दिया गया। 
वहीं इस संबंध में प्रभारी चिकित्साधिकारी सुजीत पटेल ने बताया कि भीषमपुर निवासी एक व्यक्ति की रिपोर्ट कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। उन्होंने बताया कि गांव के हर एक व्यक्ति की थर्मल स्कैनिंग चंदौली व चकिया की स्वास्थ्य विभाग टीम मिलकर करेगी। इसके साथ ही संक्रमित व्यक्ति के परिवार के सभी सदस्यों का सैंपल भी जांच के लिए भेजा जायेगा। वहीं इस संबंध में सीओ नीरज सिंह ने बताया कि पूरे गांव को हॉट स्पॉट घोषित करते हुए सबको होम क्वांरटीन कर दिया गया है। 
ज्ञातव्य हो कि उक्त युवक बीते दिनों मुंबई से चलकर गांव में आया था। जिसकी सूचना प्रशासन को लगते ही प्रशासन ने उक्त युवक का सैंपल लेकर जांच को भेजते हुए उसके परिवार को होम क्वांरटीन रहने की सलाह दी। मंगलवार को आई रिपोर्ट में युवक कोरोना पॉजीटिव पाया गया है। जिसके बाद ऐहतियात के तौर पर पूरे गांव को सील कराते हुए ग्राम प्रधान प्रतिनिधि अरविंद गुप्ता द्वारा गांव में सेनेटाइजर का छिड़काव व अन्य ऐहतियात बरते जा रहे है। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो