चकिया के भीषमपुर निवासी दोनों कोरोना संक्रमित सहित चंदौली के इन-इन गांवों के छह मरीज हुए पूरी तरह से स्वस्थ, ग्रामीणों में खुशी
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। चंदौली में शुक्रवार को कुल छह कोरोना संक्रमितों की रिपोर्ट निगेटिव आने के बाद उन्हें डीडीयू एवं ईएसआईसी पाण्डेयपुर से डिस्चार्ज कर दिया गया है। स्वस्थ होने वाले मरीजों में सकलडीहा के बरंगा, नियामताबाद के मैनुद्दीनपुर, चंदौली के बिसौरी, बरहनी के भोखरी से एक-एक और चकिया के भीषमपुर में दो मरीजों को अस्पताल से छुट्टी मिल गई। इन सभी को एक हफ्ते तक होम क्वांरटीन रहने की सलाह दी गई है। अब जनपद मेें सिर्फ 11 एक्टिव केस बचे है।
भीषमपुर के ग्रामीणों में खुशी
कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर निवासी कोरोना पॉजीटिव दोनों युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वें पूरी तरह से स्वस्थ हो गये है। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल के छुट्टी मिल गई। जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर दोनों के परिवार के कुल 32 लोगों को क्वांरटीन कर सैंपल जांच हेतु भेजा गया। जहां दोनों परिवारों के सभी सदस्यों की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी।
ज्ञातव्य हो कि उक्त दोनों युवक मुंबई से वापस घर आये थे। जिसमें एक मैनुद्दीनपुर के कोरोना पॉजीटिव के साथ और दूसरा युवक निजी वाहन से वापस अपने घर लौटा था। हालांकि ऐहतियात के तौर पर दोनों को गांव में ही क्वांरटीन थे, लेकिन जांच में पॉजीटिव आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के उपरांत वें पूरी तरह से स्वस्थ हो गये है।
शुक्रवार को अस्पताल से मिली छुट्टी के उपरांत जब वें अपने गांव पहुंचे तो ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। हालांकि ऐहतियात के तौर पर दोनों युवकों को एक हफ्ते के लिए घर में ही क्वांरटीन रहने की सलाह दी गई है।