चकिया एसडीएम बोले, यह कोई नया आदेश नहीं! इसलिए लिया गया यह अहम फैसला, आवश्‍यक चीजें छोड़.....पढ़िए विस्तार से


आवश्यक चीजों को छोड़ अन्य सभी दुकानों को बंद रखा जायेगा


लॉकडाउन के नियमों की अनदेखी करने वालों पर लगेगा जुर्माना



जनसंदेश न्यूज़
चकिया/चंदौली। कोरोना संक्रमितों की बढ़ती संख्या और प्रवासी श्रमिकों की घर वापसी को देखते हुए ज्वांइट मजिस्ट्रेट व एसडीएम चकिया सिपू गिरी ने सोमवार को एक अहम फैसला किया। उपजिलाधिकारी ने मंगलवार से चकिया बाजार में आवश्यक चीजों को छोड़ अन्य सभी दुकानों को बंद रखने का आदेश दिया। हालांकि एसडीएम ने इस संबंध में यह भी कहा कि यह कोई नया आदेश नहीं है, चूंकि कोरोना की भयावहता बढ़ती जा रही है, और लोग इसे गंभीरता से ना लेते हुए लॉकडाउन के नियमों का लगातार उलंघन कर रहे थे, इसलिए यह फैसला करना पड़ा। उपजिलाधिकारी के दिये गये आदेश के अनुपालन में नगर पंचायत अध्यक्ष अशोक बागी सहित सभी सभासदों ने नगर में ध्वनि विस्तारक यंत्र के माध्यम से व्यापारियों से अनुरोध करते हुए इसकी सूचना दी। 



इस संबंध में उपजिलाधिकारी से हुई वार्ता के दौरान उन्होंने विस्तार से इस पर चर्चा करते हुए बताया कि चूंकि लॉकडाउन अभी भी पूरे देश में लागू है, जिसका चौथा चरण चल रहा है। शासन द्वारा लोगों की सुविधाओं को देखते हुए नियमों के पालन के साथ कुछ ढिलाई दी गई थी। लेकिन लोगों ने लॉकडाउन के नियमों का अवहेलना करते हुए सोशल डिस्टेंस और सतर्कता को भूल गये। बाजार में निकलने के बाद लॉकडाउन का कोई मतलब ही नहीं समझ आ रहा था, लोग बेपरवाह होकर बिना मॉस्क तथा सोशल डिस्टेंस के नियमों तोड़ते हुए दिख रहे थे। 
जिसको देखते हुए लॉकडाउन को सख्ती से लागू करने का फैसला किया गया। इसलिए मंगलवार से आवश्यक चीजों को छोड़ अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। आवश्यक चीजों के संबंध में उन्होंने बताया कि किराना, दवा, फल व सब्जी के अलावा अन्य कोई भी दुकानें नहीं खोली जायेंगी। अगर इस आदेश का कोई उलंघन करता है तो उस पर जुर्माना लगाया जायेगा। 


इस दौरान चेयरमैन अशोक बागी, विजय विश्वकर्मा, वैभव मिश्रा, उमेश शर्मा, राजेश चौहान, राजकुमार मोदनवाल, शाहनवाज खान, मनोज कुमार सहित अन्य लोग रहे। 


 


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार