ब्रिटिश हाईकोर्ट ने भगौड़े माल्या को दिया तगड़ा झटका, सुबह-सुबह ही माल्या ने दी थी केन्द्र सरकार को बधाई

सुप्रीम कोर्ट में प्रत्यर्पन अर्जी देने संबंधी याचिका को ब्रिटिश हाईकोर्ट ने किया खारिज


20 लाख करोड़ के आर्थिक पैकेज के लिए भारत सरकार को दी बधाई 


100 प्रतिशत कर्ज वापसी के प्रस्ताव को स्वीकारने का किया अपील



जनसंदेश न्यूज़
नई दिल्ली। भगौड़ा विजय माल्या (Vijay Malya) को ब्रिटिश हाईकोर्ट (British high court) ने बड़ा झटका दिया है। विजय माल्या द्वारा प्रत्यर्पन केस में सुप्रीम कोर्ट में अर्जी देने संबंधी याचिका को ब्रिटिश हाईकोर्ट ने गुरूवार को खारिज कर दिया। अब विजय माल्या के पास कोई विकल्प नहीं बचा है। विजय माल्या के प्रत्यर्पण पर अंतिम निर्णय अब वहां की गृह सचिव प्रीति मेनन (Priti Menan) के ऊपर है।  
ज्ञातव्य हो कि इंग्लैंड और वेल्स की हाई कोर्ट ने सोमवार को भारत में उनके प्रत्यर्पण के खिलाफ अपील को खारिज कर दिया था। भारत में कई बैंकों से उनकी कंपनी किंगफिशर एयरलाइंस (Kingfisher Airlines) द्वारा उधार लिए गए 9,000 करोड़ रुपए के वित्तीय अपराधों के लिए विजय माल्या वॉन्टेड हैं।



सरकार को बधाई और 100 % कर्ज चुकाने का वादा
इसके पहले विजय माल्या ने एक ट्वीट (Tweet) कर भारत सरकार (Indian government) को 100 प्रतिशत कर्ज के प्रस्ताव को स्वीकार करने की अपील की। आज सुबह-सुबह भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या ने एक ट्वीट उसने केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वायारस (Corona Virus) के संकटकाल से निपटने के लिए घोषित 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज (Economic package) पर भारत सरकार को बधाई देते हुए अफसोस जताया कि उनके बकाया चुकाने के प्रस्तावों को बार-बार नजरअंदाज किया गया।
उन्होंने ट्वीट किया, ‘कोविड-19 राहत पैकेज के लिए सरकार को बधाई। वे जितना चाहें उतने नोट छाप सकते हैं, लेकिन क्या मेरे जैसे छोटे योगदानकर्ता की अनदेखी करनी चाहिए, जो सरकार के स्वामित्व वाले बैंक से लिया गया 100 प्रतिशत कर्ज वापस करना चाहता है।



Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो