बिजली संबंधी शिकायतों के निस्तारण के लिए पूर्वांचल-डिस्कॉम में सोशल मीडिया सेल गठित
बिजली की समस्याओं का निराकरण करने को जिलावार भी गठित होगी सेल
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। सोशल मीडिया पर बिजली संबंधित मिल रही शिकायतों को लेकर पूर्वांचल विद्युत वितरण निगम लि. (पूर्वांचल-डिस्कॉम) के प्रबंध निदेशक के. बालाजी गंभीर हुए हैं। उन्होंने ऐसी शिकायतों के निस्तारण के लिए डिस्कॉम स्तर पर सोशल मीडिया सेल का गठन किया है।
पूर्वांचल-डिस्कॉम स्तर पर गठित सोशल मीडिया सेल में अधिशासी अभियंता (आईटी) सुपुष्प कुमार, सहायक अभियंता (आईटी) निर्भय सिंह, सहायक अभियंता (तकनीकी) हुब लाल और एपीआरओ राकेश सिन्हा को रखा गया है। इस सेल का नोडल अधिकारी निदेशक (वाणिज्य) को बनाया गया है।यह सेल पूर्वांचल-डिस्कॉम के अधीन समस्त 21 जिलों में संचालित विभिन्न योजनाओं मसलन दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना (नवीन), आईपीडीएस, सौभाग्य, स्मार्ट मीटर, ग्रिड कनेक्टेड सोलर रुफटाप कार्यक्रम फेज-टू आदि की उपलब्धियों का जहां प्रचार-प्रसार करेंगी। वहीं, सोशल मीडिया पर प्राप्त शिकायतों का प्रभावी निस्तारण भी कराएंगी। प्रबंध निदेशक के. बालाजी ने समस्त मुख्य अभियंता (वितरण) को निर्देश दिया है कि वे जिलास्तर पर भी अविलम्ब सोशल मीडिया सेल का गठन करा लें। जिले स्तर पर बनाये जाने वाले सेल के नोडल अधिकारी अधीक्षण अभियंता (वितरण) होंगे।