भोर में टूल्लू चालू करने गई युवती की करंट की चपेट में आने से मौत, परिजनों में कोहराम



जनसंदेश न्यूज़
धानापुर/चंदौली। थाना क्षेत्र के जगदीशपुर निवासी बीरबल राजभर की 18 वर्षीय  पुत्री संगीता की शनिवार सुबह बिजली का करन्ट लगने से मौत हो गयी। प्राप्त सूचना के अनुसार संगीत आज सुबह तकरीबन 4 बजे भोर में घर मे पानी भरने के लिए टुल्लू को स्टार्ट करने गयी। इसी दौरान टुल्लू में हुए शार्ट सर्किट से टुल्लू में करन्ट उतर आया। जिसकी चपेट में आने से संगीता झुलस गई। घर के लोगों को इसकी जानकारी होते ही आनन-फानन में घरवालों ने उसे सामुदायिक स्वास्थ केंद्र धानापुर ले आये। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मृत्यु की सूचना मिलते ही परिवार सहित गांव के लोगो मे शोक की लहर दौड़ पड़ी। मृतक संगीता के घर के लोग इस घटना को लेकर स्तब्ध है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो