भीषमपुर में स्वस्थ होकर लौटे मरीजों का विजेताओं जैसा स्वागत, ग्रामीणों ने बरसाये फूल, बजाई तालियां
जनसंदेश न्यूज़
चंदौली। कोतवाली क्षेत्र के भीषमपुर निवासी कोरोना पॉजीटिव दोनों युवकों की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद वें पूरी तरह से स्वस्थ हो गये है। शुक्रवार को उन्हें अस्पताल के छुट्टी मिल गई। जिससे गांव में खुशी की लहर दौड़ गई। बता दें कि कान्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के आधार पर दोनों के परिवार के कुल 32 लोगों को क्वांरटीन कर सैंपल जांच हेतु भेजा गया। जहां सभी की रिपोर्ट भी निगेटिव आई थी। स्वस्थ हुए दोनों युवकों को ऐहतियात के तौर पर एक हफ्ते तक होम क्वांरटीन रहने की सलाह दी गई है।
शुक्रवार को अस्पताल से मिली छुट्टी के उपरांत जब वें अपने गांव पहुंचे तो उनको विजेताओं की तरह स्वागत किया गया। इस दौरान ग्रामीणों द्वारा सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए दोनों पर फूल बरसाये और तालियां बजाकर उनका भव्य स्वागत किया। गांव के दोनों मरीजों को स्वस्थ होने से ग्रामीणों में खुशी की लहर दौड़ गई। इस मौके पर शिक्षक नेता अजय गुप्ता ने कहा कि जिस प्रकार कोरोना को लेकर भय का माहौल बना हुआ है, ऐसे में इन लोगों ने कोरोना की जंग जीत कर एक मिसाल कायम की है और सबको प्रेरित किया है कि कोरोना से डरना नहीं बल्कि डटकर मुकाबला करना है। उन्होंने दोनों युवकों को गांव में पुनः आगमन पर बधाई दी।
ज्ञातव्य हो कि उक्त दोनों युवक मुंबई से वापस घर आये थे। जिसमें एक मोनुद्दीनपुर के कोरोना पॉजीटिव के साथ और दूसरा युवक निजी वाहन से वापस अपने घर लौटा था। हालांकि ऐहतियात के तौर पर दोनों को गांव में ही क्वांरटीन थे, लेकिन जांच में पॉजीटिव आने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां इलाज के उपरांत वें पूरी तरह से स्वस्थ हो गये है।
इस दौरान राजेश शर्मा, दिनेश गुप्ता, नशीम, संतोष, आयुष, डब्लू शर्मा, संतोष, संजय चौबे, अत्तु गुप्ता, रामप्रदेश, बबलू, शिवपूजन शर्मा, बद्री प्रसाद समेत भारी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।