भतीजे ने चाचा को लाठी-डंडे से इतना पीटा कि हो गई मौत, ज्यादा जमीन कब्जाना चाहता था भतीजा



जनसंदेश न्यूज़
गहमर/गाजीपुर। कोतवाली क्षेत्र के गदाईपुर (पथरा) गांव में जमीनी विवाद में सोमवार की सुबह भतीजे ने चाचा को लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। गंभीर हाल में परिवार के लोग घायल को भदौरा प्राइवेट नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया। इलाज के दौरान मंगलवार को उसकी मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। वारदात के बाद आरोपी फरार है। गांव में स्थिति तनावपूर्ण होने तनाव पूर्ण होने के कारण एतिहाद के तौर पर पुलिस की ड्यूटी लगाई गई है। 
गदाईपुर-पथरा के रहने वाले मदन यादव 46 वर्ष का भतीजे देवेंद्र यादव उर्फ कृष्णा से जमीन पर कब्जे को लेकर विवाद चल रहा था। पंचायत के बाद बटवारा हुआ लेकिन देवेंद्र यादव जबरन ज्यादा जमीन कब्जा करना चाहता था। पहले भी उन्हें जान से मारने की धमकी दी थी। हुआ यूं कि, सोमवार की सुबह 8 बजे  भतीजा देवेंद्र विवादित जमीन पर जबरदस्ती खूंटा डाल रहा था। उसी समय मृतक मदन यादव मौके पर पहुंचकर खूंटा गाड़ने से मना करने लगे जिस पर भड़क कर भतीजे ने लाठी डंडे से हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए। मदन के दो बच्चे हैं, बड़ा बेटा 9 साल का है, जबकि बेटी 8 साल की है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा