भदोही में कोरोना का कहर, एक साथ सात नये कोरोना मरीजों ने बढ़ाई जिला प्रशासन की चिंता
संबंधित गांवों को हॉटस्पॉट घोषित कर किया गया सील
जनसंदेश न्यूज़
भदोही। कालीन नगरी में कोरोना का कहर जारी हैं। कोरोना के बढ़ते मामलों की वजह से जनपद रेड जोन की ओर अग्रसर है। गुरुवार को सात और लोगों की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई है। जिले में मरीजों की तादात बढ़कर 37 हो गई है। नए मरीजों के इलाज के लिए भर्ती कराने के लिए स्वास्थ्य विभाग की टीमें लग गई हैं। संबंधित गांवों को हॉटस्पॉट घोषित करते हुए सील किया जा रहा हैं।
प्रवासियों की वापसी के साथ ही पूर्वांचल में तेजी के साथ कोरोना पांव पसार रहा है। इसका व्यापक असर कालीन नगरी में भी देखने को मिल रहा है। सूबे के सबसे छोटे जनपद में अब तक कुल 37 मामले सामने आ चुके हैं। इसमें से तीन की रिपोर्ट मरने के बाद आई हैं। जबकि इतने ही बीमारी से ठीक हो चुके हैं। बाकी का मंडलीय अस्पताल मिर्ज़ापुर में उपचार चल रहा है। इस बीच दो दिनों में तीन और संदिग्धों की मौत बुधवार और गुरुवार को हुई।
सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि भदोही ब्लाक के तीन, ज्ञानपुर, औराई के एक-एक और डीघ में दो मरीज गुरुवार को मिले हैं। इनमें पांच लोग मुम्बई से और दो सूरत से आए हैं। सभी को मंडलीय अस्पताल मिर्ज़ापुर भेजने की तैयारी हो रही है। साथ ही गांवों को हॉटस्पॉट बनाने के लिए डीएम को लिखा जा रहा है। संबंधित गांवों में स्वास्थ्य विभाग की टीमें शुक्रवार से जांच अभियान चलाएंगी।