भाजपा विधायक के गांव में कोरोना ने रोका विकास, गांव में पॉजीटिव मिलने के बाद सारे काम बंद


जनपद के औढ़े गांव में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद लिया गया निर्णय


प्रभावित गांव से जुड़ी विशोखर ग्रापं के अन्य गांवों में भी मनरेगा कार्य ठप


व्यावहारिक रूप से सिर्फ प्रभावित गांव में कार्य रोकना नहीं हो पा रहा संभव

जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद में भाजपा विधायक सुरेंद्र नारायण सिंह के गांव औढ़े में कोरोना का पॉजिटिव मरीज मिलने के बाद उस गांव समेत उससे जुड़ी विशोखर ग्राम पंचायत के अन्य सभी गांवों में मनरेगा कार्य रोक दिये गये हैं। काशी विद्यापीठ ब्लाक के औढ़े गांव में बीते गुरुवार को कोविड-19 का पॉजिटिव रोगी चिह्नित हुआ था। फलस्वरूप विधायक के इस गांव में भी विकास कार्य ठप कर दिये गये हैं।
जिले में पूर्व में कई दूसरे गांवों में भी कोरोना के पॉजिटिव मामले पाये जाने पर उनसे संबद्ध ग्राम पंचायतों में पहले से ही मनरेगा के कार्य रोक दिये गये हैं। जानकारी के मुताबिक ग्रामीण इलाकों के जिस गांव में कोरोना पॉजिटिव के केस पाये जा रहे हैं, उससे जुड़ी ग्राम पंचायतों के लोग स्वयं ही बाहरी लोगों की इंट्री का न सिर्फ विरोध कर रहे हैं बल्कि मनरेगा कार्यों के लिए एकत्र हो रहे श्रमिकों को भी काम न करने का दबाव डाल रहे हैं। इस कारण संबंधित ग्राम पंचायत से संबद्ध सभी गांवों में मनरेगा का कार्य रोक दिया जा रहा है।
बीते गुरुवार को औढ़े गांव में कोविड-19 का पॉजिटिव रोगी मिलने के चलते उस गांव से जुड़े विशोखर ग्राम पंचायत से सभी गांवों में मनरेगा कार्य रोक दिये गये। इसी प्रकार के केस पाये जाने के कारण बीते गुरुवार तक जिन ग्राम पंचायतों में मनरेगा कार्य ठप करा दिये गये उनमें आराजी लाइन ब्लाक का प्रतापपुर, कुरौना एवं खेवसीपुर, चिरईगांव विकास खंड का नरायनपुर, खरगीपुर, चोलापुर का हरिदासीपुर, बड़ागांव का रामपुर, सेवापुरी का हीरमपुर, पिंडरा का गाडर, रतनपुर तथा गरखड़ा है।
इसके अलावा चिरईगांव ब्लाक में छितौना, चिरईगांव, बराई, रुस्तमपुर, भर्थराकला, चोलापुर विकास खंड में कैथी व लटौनी, हरहुआ ब्लाक के माधोपुर ग्राम पंचायतों में भी मनरेगा कार्य रोक दिये गये हैं। विभागीय जानकारी के अनुसार शासन ने कोरोना पॉजिटिव मरीज पाये जाने वाले राजस्व गांवों में ही मनरेगा कार्य रोकने के निर्देश दिये हैं। लेकिन व्यावहारिक रूप में विभिन्न कारणों से यह संभव नहीं हो पा रहा है। इसी कारण उस गांव से जुड़ी ग्राम पंचायत के अन्य गांवों में भी मनरेगा कार्य ठप करना पड़ रहा है। उपायुक्त मनरेगा करुणाकर अदीब ने काशी विद्यापीठ ब्लाक के औढ़े गांव और उससे जुड़ी ग्राम पंचायत विशोखर में शुक्रवार से मनरेगा के कार्य रोक दिये जाने की पुष्टि की।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो