भाजपा के युवा नेता ने मॉस्क-सेनेटाइजर वितरित कर किया जागरूक, बोले, रखे अपना और अपने परिवार का ध्यान!



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 के संकटकाल में सतर्कता सबसे जरूरी है। जिसके दृष्टिगत हर व्यक्ति को मॉस्क, सेनेटाइजर के साथ ही हैंड वॉश का नियमित प्रयोग का जरूरी है, जिससे कि हम सुरक्षित रह सकें। इसी क्रम में भाजपा महानगर कार्यसमिति सदस्य मोहित शुक्ला ने भाजपा महानगर अध्यक्ष विद्या सागर राय के आदेश के अनुपालन में जगतगंज के वार्ड नंबर 37 में सैकड़ों लोगों को मॉस्क, सेनेटाइजर के साथ हैंड वॉश वितरण किया। इस दौरान युवा नेता ने लोगों को कोरोना से बचाव के उपाय बताये और जागरूक करते हुए कहा कि यह देश के लिए संकट की घड़ी है, जिसमें हम सभी को एकजुट होकर कोरोना को हराना है। 
इसके लिए हमें नियमित रूप से साफ-सफाई का ध्यान रखते हुए सोशल डिस्टेंस को अपनाना पड़ेगा। इसके साथ ही बहुत जरूरी होने पर ही घर से बाहर निकले, भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाना इस समय खतरों से खाली नहीं है, इसलिए हमें लॉकडाउन के नियमों का पालन करते हुए अपने और अपने परिवार को सुरक्षित रखना है। इस दौरान उनके साथ सौरभ कुमार सिंह, सुनील कुमार बिंद, अश्वनी विश्वकर्मा सहित अन्य भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे। 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो