भाग रहे सांप को मारने के लिए कुएं में देखा तो हैरत में पड़े रह गये लोग, कुएं में था......


कुएं के अंदर क्षत-विक्षत शव मिलने से मची सनसनी

जनसंदेश न्यूज़
औराई/भदोही। थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुरौली गांव में बुधवार की सुबह सीखड़ रजवाहा के पास स्थित एक पुराने कुएँ में सड़ी-गली लाश मिलने से सनसनी फैल गयी।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बुधवार की सुबह कटका गोदाम के ग्रामीणों ने बस्ती के एक घर मे घुसे एक सांप को मारने के लिये दौड़ाया तो सांप पास में स्थित कुएं में गिर गया। ग्रामीणों ने जब कुएं में देखा तो एक शव तैरता हुआ दिखाई पड़ा। कुएं में शव को देखकर लोगों ने पुलिस को सूचित किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने तो कंकाल में तब्दील शव को निकलवाया जो बुरी तरह सड़ चुकी थी। 
कई टुकड़ों में बंटे कंकाल को औराई पुलिस थाने पर ले आयी। देखने से समझ में नही आ रहा था कि शव महिला का हैं या पुरूष का। इस संबंध में कोतवाल रामजी यादव ने बताया कि क्षत विक्षत कंकाल को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया हैं, छानबीन जारी हैं। जरूरी कार्रवाई की जा रही है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार