बेलन नदी में उतराया मिला महिला का शव, मची सनसनी



जनसंदेश न्यूज़
ड्रमंडगंज/मीरजापुर। हलिया स्थानीय थाना क्षेत्र के गढ़वा गांव में बेलन नदी के किनारे एक 25 वर्षीय महिला का शव मिलने से सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने शव पाये जाने की सूचना हलिया थाना प्रभारी को दिया। मौके पर पहुंचे हलिया थाना प्रभारी ने शव को अपने कब्जे में लेकर शिनाख्त कराने में जुट गये। 
ग्रामीणों के अनुसार शव देखने से चार-पांच दिन का पुराना लग रहा था। वहीं ग्रामीणों ने हत्या की आशंका जताई है। स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि गांव के कुछ लोगों ने बेलन नदी के बीच में शव उतराया देखकर शोरगुल करने लगे। जिससे मौके पर करीबन सैकड़ों की संख्या में भीड़ जुट गई। लेकिन खबर लिखे जाने तक महिला के शव का शिनाख्त नहीं हो पाया था। इस संबंध में थाना प्रभारी हलिया अमित कुमार सिंह ने बताया कि शव मिला है, लेकिन शव का शिनाख्त कराया जा रहा है। अभी तक शव का शिनाख्त नहीं हो पाया है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो