बीएचयू से मिली 106 की रिपोर्ट, सभी निगेटिव, अब सिर्फ 35 एक्टिव केस, अभी इतने का रिपोर्ट प्राप्त होना बाकि


रविवार को प्रयोगशाला से नहीं मिली कोई पॉजिटिव रिपोर्ट


81 पॉजिटिव में से 45 हुए ठीक, अब 35 केस हैं एक्टिव


दीनदयाल अस्पताल में भर्ती 17 पॉजिटिव रोगी हुए स्वस्थ


दुरुस्त हुए मरीजों को चिकित्सालय से कर रहे हैं डिस्चार्ज


अब 164 का सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त होना अभी शेष




जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए स्वास्थ्य विभाग की ओर से लगातार सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे जा रहे हैं। उसके बाद लैब से क्रमशरू उनकी टेस्ट रिपोर्ट भी जारी हो रही है। इसी क्रम में रविवार को काशी हिन्दू विश्वविद्यालय स्थित प्रयोगशाला से 106 सैंपल्स के परिणाम रिलीज हुए। उन सभी नमूनों की रिपोर्ट नेगेटिव पायी गयी है। रविवार को कोई नया पॉजिटिव केस नहीं आया है।
जिला प्रशासन ने यह जानकारी दी। साथ ही बताया है कि पांडेयपुर स्थित पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 17 कोरोना पॉजिटिव मरीजों का द्वितीय फॉलोअप सैंपल नेगेटिव आया है। फलस्वरूप उन्हें स्वस्थ घोषित कर डिस्चार्ज किया जा रहा है। उन 17 रोगियों में दो जौनपुर जनपद के और शेष 15 मरीज वाराणसी जिले के हैं।
जनपद वाराणसी के स्वस्थ हुए मरीजों में तीन का संबंध मदनपुरा हॉटस्पॉट्स से है। जबकि तीन अन्य रेवड़ी तालाब हॉटस्पॉट से संबंधित हैं। नौ अन्य स्वस्थ हो चुके मरीज ऐसे हैं जो दवा व्यापारी के संपर्क आने के कारण पॉजिटिव हुए थे। इन नौ मरीजों में चार लोग दवा व्यापारी के पारिवारिक सदस्य हैं जो मड़ौली हॉटस्पॉट से संबंधित हैं। एक व्यक्ति महमूरगंज स्थित सूर्य विला हॉटस्पॉट से, एक व्यक्ति जेरेगुलर मुकीमगंज हॉटस्पॉट से, एक व्यक्ति सप्तसागर हॉट स्पॉट से, एक व्यक्ति हरतीरथ हॉटस्पॉट और एक अन्य स्वस्थ हो चुका व्यक्ति काशीपुरा हॉटस्पॉट से संबंधित है।
रविवार को जनपद में कुल 60 सैंपल लिए गए। अब तक वाराणसी जिले में कुल दो हजार 886 सैंपल लिए जा चुके हैं। उसके सापेक्ष हो हजार 722 के जांच परिणाम प्राप्त हो गये हैं। 164 का सैंपल की टेस्ट रिपोर्ट प्राप्त होना अभी शेष है। इस प्रकार जनपद में कुल 81 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के सापेक्ष 45 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में एक्टिव मरीजों की संख्या 35 है।


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो