बीएचयू में भर्ती रोगी सहित जामिया अस्पताल के दो कंपाउडर भी हुए संक्रमित, बनारस में बना नया हॉटस्पॉट

जनपद में अब कोरोना पॉजीटिव मामलों की कुल संख्या हुई 85


सभी पॉजीटिव केस में से 50 हुए ठीक, रह गये हैं 36 एक्टिव केस


सोमवार को बीएचयू से मिली 92 सैंपल की रिपोर्ट, सभी निगेटिव


नयी रिपोर्ट में शामिल तीन पुलिसकर्मियों के आए निगेटिव परिणाम




जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। शहर में सोमवार को कोरोना के तीन नये केस सामने आये। जिसमें पहला दारानगर क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित है। वहीं जामिया अस्पताल के दो कंपाउडर भी कोरोना संक्रमित पाये गये है। 
दारानगर के व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि सोमवार को स्वास्थ्य विभाग को मिली एक टेस्ट रिपोर्ट से हुई। इसके सैंपल की जांच मेदांता हॉस्पिटल में करायी गयी थी। उसकी रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है। यह व्यक्ति बीएचयू में भर्ती है। वहीं जामिया अस्पताल के दोनों कपांउडर बीएचयू सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कोरोना पॉजिटिव पावरलूम व्यापारी के कांटेक्ट ट्रेसिंग संक्रमित हुए हैं। जिसमें एक की उम्र 24 वर्ष है जो कि कमालपुरा जेतपुरा का निवासी है। दूसरा 32 वर्षीय व्यक्ति आदमपुर पठानी टोला का निवासी है।
बता दें कि सोमवार को बीएचयू से प्राप्त 92 सैंपल के परिणामों में सभी की रिपोर्ट निगेटिव है। जिला प्रशासन की ओर से यह जानकारी दी गयी। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सोमवार को 92 नमूनों की रिपोर्ट मिली। उन सभी सैंपल के रिजल्ट निगेटिव आये हैं। प्राप्त रिपोर्ट में तीन पुलिसकर्मियों के परिणाम भी निगेटिव मिले हैं। उनका संबंध जयप्रकाश नगर, शिवाजी नगर हॉट स्पॉट क्षेत्र एवं सिगरा से था।
जनपद में लिये जा रहे सैंपल के क्रम में सोमवार को 50 नमूने एकत्र किये गये। उन सैंपल्स में 21 ईएसआईसी के फ्लू ओपीडी से, पांच पं. दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय से, 18 काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से और छह सैंपल मिर्जामुराद क्षेत्र के प्रतापपुर गांव से लिए गये हैं। इस प्रकार अबतक जनपद में कुल दो हजार 936 सैंपल लिये जा चुके हैं। उसके सापेक्ष दो हजार 814 के परिणाम प्राप्त हो चुके हैं। जिसमें से 85 के रिजल्ट पॉजिटिव और दो हजार 731 के परिणाम निगेटिव आये हैं। 122 सैंपल के रिजल्ट का इंतजार है।
जनपद में अबतक कुल 85 पॉजिटिव परिणामों में 50 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वाराणसी में वर्तमान में कुल 36 एक्टिव केस हैं। नये बने मिर्जामुराद क्षेत्र के प्रतापपुर हॉट स्पॉट को मिलाते हुए जिले में हॉट स्पॉट की कुल संख्या 27 हो गयी है। उसमें से तीन हॉट स्पॉट बजरडीहा, गंगापुर एवं लोहता ग्रीन जोन में आ चुके हैं। नक्खीघाट, पितरकुंडा, अर्जुनपुर एवं मड़ौली ऑरेंज जोन में हैं। शेष रेड जोन में हैं।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो