बीएचयू बना रहा हैंड फ्री सैनेटाइजर डिसपेंसर, यूनिवर्सिटी साइंस इन्स्ट्रूमेंटेशन सेन्टर बना रहा है कई उपकरण



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। कोविड-19 महामारी से मुकाबले के लिए बीएचयू का यूनिवर्सिटी साइंस इन्स्ट्रूमेंटेशन सेंटर कई उपकरण बना रहा है। इसमें से एक है हैंड फ्री सैनेटाइजर डिसपेंसर। इसे इस्तेमाल करते हुए हाथों से छूने की जरूरत नहीं होती। सिर्फ पैर से इसका पैडल दबा कर अपने हाथों को सैनेटाइज किया जा सकता है। खास बात ये है कि इन्हें काफी किफायती बनाने पर जोर दिया जा रहा है ताकि विश्वविद्यालय में अधिक से अधिक स्थानों पर इनका इस्तेमाल किया जा सके। 
केन्द्र के प्रोफेसर-इन-चार्ज प्रो. अंचल श्रीवास्तव ने गुरुवार को कुलपति प्रो. राकेश भटनागर के आवास पर इस डिसपेन्सर को प्रदर्शित किया। कुलपति ने इस डिसपेन्सर को इस्तेमाल के लिहाज से और बेहतर बनाने के लिए कई सुझाव भी दिये। साथ ही रेक्टर प्रो. वीके शुक्ला और कुलसचिव डा. नीरज त्रिपाठी ने भी महत्वपूर्ण सुझाव दिये। प्रो. अंचल ने कहा कि इस डिसपेन्सर की लागत को कम करने की कोशिश की जा रही है। यह सेन्टर विश्वविद्यालय में प्रयोग के लिए और भी उपकरणों पर काम कर रहा है। इनमें कार्यालयी वस्तुओं जैसे फाइल इत्यादि को विसंक्रमित करने के लिए यू-वी विसंक्रमण कैबिनेट और कोविड-19 रोगियों को भोजन पंहुचाने के लिए रिमोट चालित ट्रॉली शामिल है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो