बीडीओ पहुंचे प्रवासी श्रमिकों के घर, लिया हाल, बाहर से आए मजदूरों का बढ़ाया मनोबल
ज्यादा से ज्यादा लोगों को रोजगार देने का दिया आश्वासन
मास्क-गमछा का प्रयोग करने के लिए सबको किया प्रेरित
निर्माणाधीन शौचालयों व पीएम आवासों की प्रगति देखी
जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद के विभिन्न विकास खंडों में बाहर से आकर रह रहे प्रवासी मजदूरों से शनिवार को सभी बीडीओ जाकर मिले। घर-घर पहुंचे खंड विकास अधिकारियों ने उनका हालचाल लिया। उनमें से अधिक से अधिक लोगों को रोजगार उपलब्ध कराने का अश्वासन दिया। इन श्रमिकों निर्धारित दिनों तक होम कोरेंटाइन रहने को कहा। साथ ही मास्क या गमछा का प्रयोग करने और आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करने के लिए प्रेरित किया।
सभी बीडीओ ने ग्राम पंचायतों में निर्माणाधीन शौचालयों समेत प्रधामंत्री एवं मुख्यमंत्री आवास योजनाओं के तहत बन रहे घरों की प्रगति भी देखी। सीडीओ मधुसूदन हुल्गी के निर्देश पर खंड विकास अधिकारियों का यह दौरा था। इस मौके पर उन्होंने अन्य राज्यों से आए श्रमिकों के स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। बीडीओ हरहुआ ने गहनी और पुआरीकला में प्रवासी श्रमिक जितेंद्र, चंदा एवं भानु से मिले।
खंड विकास अधिकारी बड़ागांव ने प्रवासी श्रमिक प्रदीप कुमार, विकास कुमार तथा अन्य मजदूरों से मुलाकात की। बीडीओ आराजी लाइन ने बैरवन का दौरा कर प्रवासी मजदूर अनिल कुमार व उसके परिवार को होम कोरेंटाइन रहने को कहा। काशी विद्यापीठ के खंड विकास अधिकारी ने महेशपुर में प्रवासी श्रमिक लल्लन से मुलाकात की। बीडीओ चोलापुर ने धरसौना ग्राम पंचायत में प्रवासी मजदूर नरेश कुमार का हालचाल लिया।
खंड विकास अधिकारी पिंडरा ने अमउर में बाहर से आए श्रमिक रोहित कुमार से मिले। बीडीओ सेवापुरी ने ग्राम पंचायत बेलवा में प्रवासी मजदूर निशा को आवश्यक निर्देश् दिये। खंड विकास अधिकारी चिरईगांव ने कमौली में बाहर से आए प्रवासी श्रमिक प्रभु नारायण के परिवार से भेंट की। इस दौरान सभी बीडीओ ने कई प्रवासी श्रमिकों के परिवारों को मास्क भी वितरित किये।