बीडीओ ने रोजगार सेवकों का 70 लाख हड़पने वाले ब्लाक के तीन कर्मचारियों पर कराया मुकदमा, हुए गिरफ्तार


ब्लाक कर्मचारियों ने रोजगार सेवकों से 70 लाख हड़पे

जनसंदेश न्यूज़
मछलीशहर/जौनपुर। विकास खण्ड कार्यालय में तैनात तीन कर्मचारियों पर बीडीओ  राजन राय ने मनरेगा योजना का 70 लाख, 45 हजार 600 रुपया हड़पने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने तीनों आरोपियों को रविवार की सुबह गिरफ्तार कर लिया है।
आरोप है कि ब्लाक के कार्यालय में तैनात लिपिक शकील अहमद अंसारी, लेखा सहायक सूर्यकुमार और कम्यूटर आपरेटर महेंद्र कुमार ने ग्राम रोजगार सेवकों के खाते में भेजी जानी वाली उक्त धनराशि को खाता परिवर्तन करके दूसरे खाते में जमा कर लिया। इस प्रकार कूट रचना करके सरकारी धन को हड़पने का काम किया है। बीडीओ की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने आईपीसी की धारा 409, 419, 420, 467, 468, 469, 471 के अंर्तगत मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रभारी निरीक्षक पंकज पांडेय ने बताया कि उक्त प्रकरण के तीनों आरोपियों को मछलीशहर ब्लाक के मुख्य द्वार से रविवार को सुबह गिरफ्तार कर लिया गया है।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो

काशी विद्यापीठ में शोध के लिए निकलेगा आवेदन, अब साल में दो बार होगी पीएचडी की प्रवेश परीक्षा