बाउली में डूबने से किशोर से की मौत, दोस्तों के साथ गया था नहाने



जनसंदेश न्यूज़
बीजपुर/सोनभद्र। स्थानीय थाना क्षेत्र के जरहा में मंगलवार को एक बालक बाउली में डूब गया। जिससे उसकी मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार को विजय कुमार पुत्र बेचू राम बियार 09 वर्ष निवासी जरहा के टोला चेतवा अपने दोस्तों के साथ घर से 500 मीटर दूर बाउली में नहाने गया था अचानक बाउली में डूब गया। साथ गये बच्चों ने तत्काल सूचना घरवालों की दिया। 
परिजनों ने ग्राम प्रधान जरहा श्रीराम बियार को दिया ग्राम प्रधान ने बीजपुर पुलिस को सूचित किया। सूचना पर पहुंची बीजपुर पुलिस ने बाउली में से विजय को निकलवा कर उसे एनटीपीसी की धन्वंतरि चिकित्सालय के मर्चरी में रखवा दिया। बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जाएगा और जांच में जूट गई।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो