बसंत कन्या महाविद्यालय की अंग्रेजी विभागाध्यक्ष प्रो. बीना की दो अद्भुत रचनाएं....


प्रो बीना सिंह
वाराणसी। लॉकडाउन ने लोगों को रचनात्मक बना दिया है। हर कोई लॉकडाउन के कारण घरों में कैद है। जिससे वें किताबों के साथ अन्य चीजों को अच्छी तरह से समझ पा रहे है और उनके अंदर एक नई चेतना की विकास हो रहा है। बसंत कन्या महाविद्यालय के इंग्लिश विभाग की विभागध्यक्ष प्रोफेसर बीना सिंह ने भी अपनी रचनात्मकता का अद्भुत स्वरूप पेश करते हुए दो कविताओं की रचना की है। जिसमें एक कविता में उन्होंने जीवन के विभिन्न पहलुओं को रेखांकित किया। वहीं दूसरे में मां गंगा की ऐतिहासिकता व महत्व को बताया है। 
आइए पढ़ते है प्रोफेसर बीना की दो अद्भुत रचनाएं.....
1. जान्हवी की अद्भुत धारा
सैलाब बन उमड़ पड़ी 
उच्च हिमालय की गोद से
बेताब बेचैन निकल पड़ी


बेबाक, उफनती लहरे, टूट पड़ी
मानों कहर बन, सब नष्ट करने को आमदा
पर तभी, महादेव की जटाओं में समाहित
सारा वेग शांत, लहरों का उन्माद थम गया
आज चारों तरफ, फिर एक उफनता सैलाब
सबकुछ विध्वंस के कगार पर


और एक खौफनाक अंधेरा
जिसमें मानवता की सिमटती, गुम होती
एक बार फिर हजारों कलियां
सबकुछ लीलने को आतुर
बेबस बृजवासी कान्हा की राह तकते


देवों के देव महादेव, करबध्द विनती है
खोल दीजिए अपनी जटाओं को
इस विनाश को समाहित कर लें
हे नीलकंद विष का प्याला
एक बार फिर उतार लीजिए


अपनी अनन्त गहराई में
इससे पहले की सम्पूर्ण सृष्टि लुप्त हो
थाम लीजिए उफनते सैलाब को
मेरे आराध्य पनाह दीजिए
टूटते, बिखरते कायनात को पनाह दीजिए
बीन


 


 


2. जिंदगी की साझ करीब है
पर कुछ सवाल आज भी बिन जवाब


लाख जद्दोजहद के बावजूद
सवाल वहीं खड़े हैं लाचार
जवाब कहीं अथाह अनंत में


मेरी हर कोशिश नाकाम
मेरी आवाज़ शून्यता से टकरा
कहीं खो जाती है


हालांकि जिंदगी के कुछ अनमोल पल
मेरे जे़हन में आज भी महफूज़
उनको खोने के डर से घबरा जाती हूं


लेकिन ख्वाहिशें, बेकरार, बेकाबू, धड़कनों की गुलाम
सवालों के जखीरें में उलझ पड़ती हैं
और सहीं गलत का सिलसिला  जारी रहता है
क्योंकि शिकस्त मंजूर नहीं
सुरमई लटों में रकीब को कै़द करने की ख्वाहिश अभी बाकि है
बीन


प्रो बीना सिंह


विभागाध्‍यक्ष अंग्रेजी, बसंत कन्‍या महाविद्यालय


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार