बस में 31 श्रमिकों के साथ घर जा रहे मजदूर की हुई मौत, मुंबई से आजमगढ़ जा रहे थे श्रमिक



जनसंदेश न्यूज़
लालगंज/आजमगढ़। मुंबई से घर वापसी कर रहे प्रवासी मजदूर की रास्ते में बरौंधा के पास तबीयत बिगड़ गई। इससे बस में सवार प्रवासी मजदूरों ने वरौधा स्थित पीएचसी ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज या जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया।
मुंबई से लौट रहे आजमगढ़ के ग्राम भोरमऊ थाना फूलपुर निवासी राम श्रृंगार चौरसिया पुत्र भरोष राजमार्ग 7 से बस पर बैठकर अपने घर वापसी कर रहे थे। इसी दौरान बरौधा गांव के सामने पहुंचने पर उनकी तबीयत बिगड़ गई। तबीयत बिगड़ने पर साथ में बैठे प्रवासी मजदूरों ने पीएचसी बरौंधा चिकित्सकों को दिखाया। जहां चिकित्सकों ने राम सिंगार को देखने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज या जिला अस्पताल मिर्जापुर की रेफर कर दिए। 
इसके बाद प्रवासी मजदूर उनको लेकर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज जा ही रहे थे कि रास्ते में उन्होंने दम तोड़ दिया। इसके बाद भी प्रवासी मजदूर इस आशा में थे कि वे अभी जिंदा है। इसलिए वें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लालगंज ले गए। जहां चिकित्सकों ने देखने के बाद उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसकी सूचना एसडीएम लालगंज शिवप्रसाद तहसीलदार अरुण कुमार गिरी और कोतवाल हरिश्चंद्र सरोज को दिया। सभी अधिकारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर विधिक कार्रवाई में जुट गए।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार