बनारस में वसूली में संलिप्त 11 पुलिसकर्मी लाइन हाजिर, शिकायत के सात महीने बाद कार्रवाई से महकमे में हड़कंप
रवि प्रकाश सिंह
शिकायत के सात महीेने बाद हुई कार्रवाई तो महकमे में हड़कंप
पांच निरीक्षकों और 15 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव
वाराणसी। रोहनिया थाने के अखरी चौकी प्रभारी समेत 11 पुलिसकर्मियों को एसएसपी प्रभाकर चौधरी ने लाइन हाजिर कर दिया। इस कार्रवाई से पूरे महकमे में हड़कंप मचा है। अखरी चौकी की वसूली में संलिप्तता पायी गई है एसएसपी पूरी चौकी के पुलिसकर्मियों को हटा दिया गया है। वसूली के बाबद सात महीने पहले प्रशासनिक शिकायत एसएसपी के पास आई थी। जो जांच के उपरांत सही पायी गई।
जांच रिपोर्ट आने पर एसएसपी ने चौकी प्रभारी नीरज कुमार, हेड कॉन्स्टेबल धीरेन्द्र सिंह, शैलेन्द्र कुमार राय, अनिल कुमार राय, सिपाही योगेन्द्र बहादुर सिंह, अशोक कुमार सिंह, दुर्गेश गौड़, जय प्रकाश, राहुल कुमार गौड़, संजय कुमार, प्रिंस श्रीवास्तव को लाइन हाजिर कर दिया। अभी तक चौकी पर किसी की तैनाती नहीं की गई थी। एसएसपी ने बताया कि वसूली की शिकायत सही पाई गई है।
वहीं, पांच निरीक्षकों और 15 उपनिरीक्षकों के कार्य क्षेत्रों में बदलाव किये गए हैं। तीन उपनिरीक्षकों को लाइन हाजिर किया है। कुल 23 पुलिसकर्मियों के कार्य क्षेत्र में बदलाव किया गया है। चौकी प्रभारी चिरईगांव थाना चौबेपुर उपनिरीक्षक आनंद कुमार, चौकी प्रभारी दालमंडी थाना चौक उपनिरीक्षक नागेंद्र उपाध्याय और उपनिरीक्षक चंद्रकेश शर्मा चौकी प्रभारी काशीपुरा थाना चौक को लाइन हाजिर कर दिया है।