बनारस में पुलिस चौकी से चंद कदमों की दूरी पर युवक की हत्या कर फेंका शव,भाई बोला, नशेड़ियों की संगत ने....


बड़ा भाई बोलाा, नशेड़ियों की संगत ने भाई को बिगाड़ा


लॉकडाउन से ही घर नहीं गया इरशाद


चोट को देख परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। भेलुपुर थाना क्षेत्र के बजरडीहा निवासी इरशाद अंसारी 16 वर्षीय का शव रविवार की सुबह चौकी से चंद कदमों पर एक निजी स्कूल के पीछे खाली ज़मीन पर पड़ी मिली। लोगों ने पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। 
बजरडीहा निवासी मृतक के भाई नुरूलहक अंसारी ने बताया क़ि नशेड़ियों की संगत के चलते नशे का आदि हो गया था। शनिवार की शाम 5 बजे घर आया था। पूछने पर घर से फिर चला गया। लोगों ने सूचना दिया तो जानकारी हुई। वही इंस्पेक्टर उदय प्रताप सिंह का कहना है कि मृतक की उम्र उसके परिजनों ने 16 बताया है, लेकिन मृतक 18 वर्ष का है। ये नशे का आदि था। प्रथम दृष्टिकोण से लगता है कि नशेड़ियों के साथ नशा करने में विवाद होने पर घटना हो सकती है। 



( फोटो- मृतक का बड़ा भाई नुरूलहक अंसारी) 


मृतक के चेहरे पर दाई आँख के ऊपर चोट आई है और दांत भी टूटा है। परिजनों ने शव को चोटिल देख हत्या की आशंका जताई है। वही घटना की जानकारी होते ही मौके पर एसपी सिटी दिनेश सिंह, सीओ भेलुपुर सुधीर जायसवाल, इंस्पेक्टर भेलुपुर मय फोर्स के साथ पहुंचे। जहां सम्बंधित टीमें जांच कर वापस लौट गई। मृतक चार भाई एक बहन से सबसे छोटा था। इस मामले में क्षेत्राधिकारी भेलुपुर सुधीर जायसवाल का कहना है कि टीमों को गठित कर छानबीन चल रही है। घटना का बहुत जल्द खुलासा होगा।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो