बनारस में प्रसव के लिए आई महिला सहित चार और कोरोना पॉजीटिव, नवजात का भी लिया सैंपल, हॉट स्पॉट 58


जनसंदेश न्यूज़ 
वाराणसी। शहर में गुरूवार को कोरोना के चार नये केस सामने आये। जिसमें प्रसव के लिए बीएचयू आई एक महिला का रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। हालांकि प्रसव के बाद जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ थे, लेकिन मां की रिपोर्ट पॉजीटिव आने के बाद मासूम को अलग एलआईसीयू वार्ड में रखा गया है। वहीं तीन अन्य मरीजों में एक मुंबई से लौटा भेलुपुर निवासी युवक है तथा दूसरा चेतगंज और तीसरा रोहनियां के औढ़े का निवासी है। वहीं फॉलोअप चेकिंग में 7 की रिपोर्ट नेगेटिव आने के बाद उन्हे डिस्चार्ज कर दिया गया। बनारस में मरीजों की संख्या बढ़कर 126 हो गई। 
जिलाधिकारी के अनुसार वाराणसी में बुधवार को बीएचयू लैब से 94 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें 91 नेगेटिव व 3 पॉजिटिव रहे। 3 पॉजीटिव मरीजों में एक 23 वर्षीय मरीज बिहार के रोहतास की रहने वाली है। जो प्रसव के लिए 19 मई को बीएचयू में भर्ती हुई थी। प्रसव उपरांत मां एवं बच्चे दोनों स्वस्थ हैं। इलाज कर रहे डॉक्टर के अनुसार मां को कोविड आइसोलेशन वार्ड में एवं बच्चे को मां से अलग एलआईसीयू में भर्ती किया गया है। डाक्टर ने बताया कि नवजात का भी सैंपल लिया जाएगा। 
अन्य 2 में एक एक 27 वर्षीय मरीज शंकर धाम कॉलोनी कबीर नगर थाना भेलूपुर का रहने वाला है। मुंबई में यह शादी पार्टी में सजावट का कार्य करता था। 16 मई को ट्रेन द्वारा मुंबई से वाराणसी आया। दूसरा 30 वर्षीय मरीज तुलसी कुआं हंकायटोला थाना चेतगंज का रहने वाला है। यह अपने घर पर वाशर बनाने का कार्य करता है। कफ, फीवर की समस्या होने पर मरीज स्वयं बीएचयू की फ्लू ओपीडी  में जांच कराने पहुंचा जहां लक्षण के आधार पर सैंपल लिया गया। वहीं चौथे पॉजीटिव युवक की रिपोर्ट देर शाम प्राप्त हुई। यह युवक दिल्ली में रहकर एसएससी की तैयारी करता था। वाराणसी लौटने पर इसका सैंपल जांच के लिए लिया गया था। 
वहीं सात मरीजों को डिस्चार्ज भी किया गया। डिस्चार्ज हुए मरीजों में दो मदनपुरा हॉटस्पॉट्स से, तीन पोस्टमैन की फैमिली छीतुपुर हॉटस्पॉट से एवं दो होटल व्यवसाई के परिवार लल्लापुरा हॉटस्पॉट से संबंधित है। इस प्रकार जनपद में कोरोना पॉजीटिव की संख्या 126 हो गई है। जिसमें 77 स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव केस 45 है। आज आये रिपोर्ट के बाद शंकर धाम कॉलोनी थाना भेलूपुर, तुलसी कुआं बेनियाबाग थाना चेतगंज 2 व रोहनियां का औढ़े गांव नए हॉटस्पॉट बनेंगे। जनपद में कुल हॉटस्पॉट की संख्या 58 हो गई है।  


 


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो