बनारस में कोरोना से दूसरी मौत, मृतक महिला का बेटा-बहू भी है पॉजीटिव, बीएचयू में चल रहा था इलाज  



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में गुरूवार को कोरोना से संक्रमित दूसरे मरीज की मौत हो गई। इसके पहले गंगापुर निवासी कपड़ा व्यापारी की मौत के बाद उनमें कोरोना की पुष्टि हुई थी। लल्लापुरा निवासी जिस 68 वर्षीय महिला की मौत हुई है, उसका बीएचयू में इलाज चल रहा था। उसके बेटे और बहू भी कोरोना पॉजिटिव हैं। जिनका इलाज चल रहा है। जिले में कोरोना के अब तक 90 संक्रमित लोगों में 55 ठीक होकर घर जा चुके हैं, जबकि बृहस्पतिवार के पहले एक मौत और 34 अस्पताल में भर्ती थे। अब महिला की मौत के बाद जिले में कोरोना से यह दूसरी मौत है। 
सीएमओ डॉ. वीबी सिंह ने बताया कि छह मई को कोरोना की पुष्टि के बाद से महिला को बीएचयू में भर्ती कराया गया था। महिला के संक्रमित होने के बाद 09 मई को ही इनके बेटे और बहू की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई थी। सभी का इलाज चल रहा है। बताया कि अब जिले में एक्टिव केस 33 रह गए हैं।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो