बनारस में कोरोना से चौथी मौत, बीएचयू के रिटायर्ड प्रोफेसर ने तोड़ा दम
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। शहर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच एक दुख भरी खबर आई। सोमवार को बीएचयू के सेवानिवृत्त आयुर्वेद संकाय के प्रोफेसर की कोरोना से मौत हो गई। बनारस में अब कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर चार हो गया। भेलूपुर थाना क्षेत्र के शिवाला (अस्सी) निवासी रिटायर्ड प्रोफेसर को 12 मई को सांस की समस्या होने पर परिजनों ने हॉस्पिटल में भर्ती कराया था।
इसके पहले बीते शनिवार को 73 वर्षीय रिटायर्ड एडीएम की मौत कोरोना हुई थी। वहीं गुरूवार को बीएचयू स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती एक एक 58 वर्षीय कोरोना पॉजिटिव महिला की भी मौत हो गई थी। जो कि लल्लापुरा हॉट स्पॉट क्षेत्र की रहने वाली थी। शहर में कोरोना से पहली मौत गंगापुर के रहने वाले एक 55 वर्ष के कारोबारी की हुई थी। जो कि 15 मार्च को कोलकाता से लौटे थे। 27 मार्च को जुकाम की समस्या होने पर भर्ती कराया गया था। तीन अप्रैल को इनकी मृत्यु हो गई थी।