बनारस में कोरोना की बड़ी उछाल, सीओ सदर के हमराही सहित 18 नये कोरोना पॉजीटिव


17 पॉजीटिव श्रमिकों में 16 मुंबई तथा 1 अहमदाबाद से लौटा


बनारस में हॉटस्पॉट की संख्या बढ़कर हुई 72 हो गई 


बनारस में 44 रेड, 6 आरेंज तथा 22 ग्रीन जोन वाले हॉस्टस्पॉट

जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बनारस में रविवार को कोरोना ने बड़ी उछाल मारी। जनपद में कोरोना के 18 नये केस सामने आये। जिसमें सीओ सदर के हमराही के साथ ही 17 प्रवासी श्रमिक शामिल है। इन सभी के कांन्ट्रेक्ट ट्रेसिंग के साथ ही इनके आसपास के क्षेत्र को हॉटस्पॉट घोषित कर दिया गया है। 
जिलाधिकारी कार्यालय से मिली सूचना के अनुसार आज 294 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें 276 परिणाम नेगेटिव आए हैं। जनपद में 18 नए केस सामने आए है, जिसमें से एक मिर्जापुर का रहनेवाला है। इसमें एक पुलिस कांस्टेबल एवं 17 प्रवासियों में 2 थाना चौबेपुर, 2 थाना फूलपुर, 5 थाना चोलापुर, 2 थाना रामनगर, 1 बड़ा गांव, 1 कपसेठी ,1 भेलूपुर, 2 सवीजं एवं 1 थाना जंसा से संबंधित है। 17 प्रवासी मरीजों में 16 मुंबई से एवं एक अहमदाबाद से वाराणसी वापस आया है। 
48 वर्षीय पहला पॉजीटिव निवासी भरथरा कला थाना चौबेपुर का निवासी,  25 वर्षीय दूसरा मरीज आठवीं सिंधोरा थाना फूलपुर, 29 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम जगदीशपुर थाना चोलापुर, 24 वर्षीय चौथा मरीज ग्राम जगदीशपुर थाना चोलापुर,     38 वर्षीय पांचवा मरीज ग्राम पहाड़पुर थाना चोलापुर, 22 वर्षीय छठा मरीज ग्राम बोलिया थाना बड़ागांव, 40 वर्षीय सातवां मरीज ग्राम हरी भानपुर थाना कपसेठी,      42 वर्षीय आठवां मरीज ग्राम सरवन पुर थाना लोहता, 21 वर्षीय 9वां मरीज ग्राम चौबेपुर खुर्द थाना चोलापुर, 35 वर्षीय 10वां मरीज ग्राम हीरामणपुर थाना फूलपुर,     24 वर्षीय 11वां मरीज बिहलपुर थाना लोहता, 34 वर्षीय 12वां मरीज गुरुधाम कॉलोनी थाना भेलूपुर, 26 वर्षीय 13वां मरीज ग्राम बरनी थाना जंसा, 30 वर्षीय 14वां मरीज ग्राम उमराहा बराई थाना चौबेपुर, 22 वर्षीय 15वां मरीज ग्राम गहुरा थाना चोलापुर, 38 वर्षीय 16वां मरीज ग्राम सुजाबाद थाना रामनगर के साथ इसका 28 वर्षीय भांजा जोकि मिर्जापुर का रहने वाला है, उसकी रिपोर्ट भी पॉजीटिव आई है। वहीं 18वां मरीज 24 वर्षीय सी ओ सदर वाराणसी का हमराही, पुलिस कांस्टेबल है। 
इस प्रकार जनपद मे कोरोना पॉजीटिव मरीजों की कुल संख्या 146 हो गई है। 82 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। एक्टिव मरीजों की संख्या 60 है। इसके साथ ही 12 नये हॉट स्पॉट भी बनें है। अब जनपद के कुल 72 हॉटस्पॉट हो गए है। 22 ग्रीन जोन में आ चुके है। 50 एक्टिव हॉटस्पॉट है। 50 एक्टिव में से 6 ऑरेंजजोन में एवं 44 रेड जोन में है। सूजाबाद पहले ग्रीन जोन में आ गया था अब यह फिर से रेड जोन में आ गया।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो