बनारस में कोकाकोला फैक्ट्री पर श्रमिकों का धरना-प्रदर्शन, धरने पर बैठे मजदूर
वेतन न मिलने से खफा है कंपनी में काम करने वाले मजदूर
जनसंदेश न्यूज़
मिर्जामुराद। स्थानीय थाना क्षेत्र के मेहंदीगंज गांव स्थित कोकाकोला कंपनी में काम करने वाले मजदूर शनिवार को वेतन न मिलने से खफा हो गए और कंपनी के गेट पर प्रदर्शन कर धरने पर बैठ गए।
कोकाकोला कंपनी में कार्यरत मजदूरों को अप्रैल माह का वेतन नहीं मिला है। उनकी स्थिति काफी दयनीय हो गयी है। वेतन की मांग को लेकर शनिवार को जब मजदूर कोकाकोला कम्पनी पहुंचे तो मेन गेट पर उनको रोक दिया गया और कहा गया कि इस समय काम नहीं है। वेतन भी नहीं मिलेगा। जिससे क्षुब्ध होकर मजदूरों ने गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। सूचना मिलते ही चौकी प्रभारी खजुरी अनिल कुमार साहू मौके पर पहुंचे और मजदूरों को काफी समझा-बुझाकर हटाया। मजदूरों का कहना था कि सरकार ने 30 प्रतिशत कटौती करके हर कर्मचारियों का वेतन देने का निर्देश दिया है। बावजूद हम लोगों को वेतन नहीं दिया जा रहा है। हम लोग रविवार को पुनरू धरना-प्रदर्शन करेंगे। प्रदर्शन में राहुल कुमार, संजय बिंद, अजय कुमार, पंचम यादव, सुमन पांडे, टिंकू पांडे, दिनेश यादव, कर्मजीत, सुशील, जोगेंद्र, मानस बिंद, गणेश बिंद, शिवधारी, यतीश पांडे आदि शामिल थे।