बनारस में एक दिन विराम, फिर कोहराम, सात साल की बच्ची सहित इतने मिले कोरोना पॉजीटिव


सात साल की बच्ची सहित तीन नये कोरोना पॉजीटिव



जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। जनपद में शुक्रवार के विराम के बाद शनिवार को कोरोना के तीन नये केस सामने आये। शनिवार को बीएचयू लैब से 225 सैंपल के परिणाम प्राप्त हुए। जिसमें 222 परिणाम नेगेटिव और 3 नए कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए हैं। पॉजीटिव आए तीन मरीजों में एक उमराह बराई हॉटस्पॉट में पूर्व में पॉजिटिव आई महिला की कांटेक्ट ट्रेसिंग से संबंधित है। 7 वर्षीय यह मरीज पूर्व मरीज की बेटी है, यह भी मुंबई से अपने मां के साथ एक ही कार में आई थी। 
इसी प्रकार 51 वर्षीय दूसरा मरीज ग्राम मोकलपुर थाना चौबेपुर का निवासी है।  18 मई को मुंबई से ट्रक द्वारा वापस आने के बाद सीधे ईएसआईसी अस्पताल की फ्लू ओपीडी में जांच कराने पहुंचा। जहां लक्षण के आधार पर इसका सैंपल लिया गया। वहीं 22 वर्षीय तीसरा मरीज ग्राम महगांवपुरा थाना चोलापुर का निवासी है। मुंबई से यह 18 तारीख को ट्रक द्वारा वाराणसी आया था। मुंबई में यह इलेक्ट्रिशियन का काम करता था। 
दूसरी तरफ बीएचयू तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय राजकीय चिकित्सालय में भर्ती 8 कोरोना पॉजिटिव मरीजों के द्वितीय सैंपल का परिणाम नेगेटिव आने के कारण उन्हें स्वस्थ घोषित कर आज डिस्चार्ज किया गया। डिस्चार्ज मरीजों में 3 वाराणसी के, 4 जौनपुर के एवं 1 गाजीपुर का है।
आज आये परिणाम के बाद जनपद में कोरोना पॉजीटिव मरीजों की संख्या 129 हो गई है। जिसमें से 80 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं। वर्तमान में जनपद में एक्टिव मरीजों की संख्या 45 है। महगांवपुरा थाना चोलापुर एवं मोकलपुर थाना चौबेपुर दो नए हॉटस्पॉट बनेंगे। इनको मिलाकर जनपद में हॉटस्पॉट की संख्या 60 हो गई।  


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो