बनारस के सड़कों पर उतरी भारी फोर्स, कमिश्नर, आईजी और डीएम कर रहे नेतृत्व, दिलाया भरोसा


जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बीते कुछ दिनों से बढ़ते मामलों के कारण कोरोना का नया हब बनते जा रहे वाराणसी की जनता को भरोसा दिलाने के लिए शनिवार को अधिकारियों के साथ पुलिस फोर्स सड़कों पर उतरी। कमिश्नर, आईजी जिलाधिकारी सहित बनारस के समस्त थानों की पुलिस सड़कों पर उतर कर लोगों को कोरोना वायरस को लेकर सतर्क करते हुए जागरूक किया। 



इस दौरान डायल 112 और फैंटम दस्तों के साथ पुलिस जवानों और आरएएफ की टुकड़ियां भी इस फ्लैग मार्च में सम्मिलित रही। कमिश्नर दीपक अग्रवाल, आईजी विजय सिंह मीणा, जिलाधिकारी कौशल राज शर्मा, एसएसपी प्रभाकर चौधरी के नेतृत्व में निकले इस मार्च के दौरान हूटर बजाते दर्जनों वाहन एक के पीछे एक मुख्य सड़कों से होते हुए निकले। ग्रामीण क्षेत्र में भी सभी थानों की पुलिस सड़कों पर उतरी। 



फ्लैग मार्च मैदागिन, गोदौलिया, मदनपुरा, सोनारपुरा, रेवड़ी तालाब, नई सड़क होते हुए लहुराबीर चौराहे तक हुआ। इस दौरान घुड़सवार दस्ता, डायल 100 दस्ता, फैंटम दस्ता, फायर ब्रिगेड सहित आरएएफ जवानों व पुलिस के जवानों ने पैदल मार्च किया।



इस दौरान लगातार लोगों से अपील की गई कि वे घरों में ही रहें बाहर न निकलें सोशल डिस्टेंसिंग सहित महामारी से सुरक्षा के सभी मानकों का अवश्य पालन करें। आला अधिकारियों के साथ ही एडीएम सिटी विनय कुमार सिंह, एसपी सिटी दिनेश सिंह व अन्य अधिकारियों ने भी फ्लैग मार्च का प्रतिनिधित्व किया।





Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

नलकूप के नाली पर पीडब्लूडी विभाग ने किया अतिक्रमण, सड़क निर्माण में धांधली की सूचना मिलते ही जांच करने पहुंचे सीडीओ, जमकर लगाई फटकार