बनारस कबीरचौरा अस्पताल में पहुंचा कोरोना, मचा हड़कंप, एक्सरे, पैथालॉजी एवं वार्ड सील
पेट दर्द की शिकायत पर एडमिट हुआ था एडी ऑफिस का चपरासी
बनारस में बुधवार को दो नये केस आये सामने
जनसंदेश न्यूज़
वाराणसी। बनारस में बुधवार को कोरोना के दो नये केस सामने आये। जिसमें पहला अपर निदेशक स्वास्थ्य कार्यालय में तैनात एक चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी तथा दूसरा नरिया गांधी नगर निवासी मरीज बताया जा रहा है। इस तरह बनारस में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 87 हो गई।
मंडलीय अस्पताल पर कोरोना की छाया
बुधवार को कोरोना का कहर मण्डलीय अस्पताल (कबीरचौरा) पर भी पड़ गया है। पेट दर्द की शिकायत पर भर्ती मरीज डॉक्टर के पास एक्सरे रिपोर्ट पहुंचा तो कोरोना की आशंका पर बीएचयू अस्पताल रेफर हुआ था। बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर मण्डलीय अस्पताल में हड़कंप मच गया। एक्सरे, पैथालॉजी एवं वार्ड को सील कर सेनेटाइज किया जा रहा है।
पांडेयपुर स्थिति दीनदयाल उपाध्याय अस्पताल परिसर में स्थित एडी आफिस का कर्मचारी जो बड़ी बाजार जैतपुरा निवासी है। मंगलवार को पेट मे दर्द की शिकायत पर मण्डलीय अस्पताल में भर्ती हुआ। इलाज कर रहे वरिष्ठ डॉक्टर एके सिंह ने कोरोना की आशंका होने पर एक्सरे जांच करवाया। रिपोर्ट में मरीज के पीड़ित होने की और आशंका बढ़ गयी। डॉक्टर ने मरीज को बीएचयू अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने की जानकारी होने पर अस्पताल में हड़कंप मच गया। मरीज की पैथालॉजी जांच भी हुआ था। इस पर अस्पताल के एसआईसी डॉ बीएन श्रीवास्तव ने एक्सरे, पैथालॉजी विभाग के साथ ही वार्ड संख्या सात व आठ को भी सील कर दिया।
मरीज का इलाज करने वाले एक डॉक्टर व दो रेजिडेंस डॉक्टर को कोरन्टीन रहने को कहा गया है। इसे लेकर अस्पताल में काफी हड़कम्प की स्थिति है। मरीज के अगले बगल के बेड पर भर्ती चार मरीजों का कोरोना जांच के ईएसआई अस्पताल के लिए रेफर किया गया हैं।
सीएमओ डॉक्टर वीबी सिंह ने बताया कि आईएमएस बीएचयू माइक्रो बायोलॉजी लैब से आई रिपोर्ट में बाद अपर निदेशक कार्यालय में तैनात कर्मचारी और नरिया गांधी नगर निवासी मरीज में कोरोना की पुष्टि होने के बाद दोनों को आइसोलेशन वार्ड में भर्ती कराया गया है।