बनारस डीएम बोले, ईद पर नहीं मिलेगी कोई ढील, जीवन सुरक्षा है सर्वोपरि 


कोरोना पॉजिटिव मरीजों की बढ़ती संख्या देखते हुए जिलाधिकारी का फैसला


मुस्लिम भाइयों से की गयी अपील: अपने घरों में ही रह कर मनाया जाय ईद


मदनपुरा, बजरडीहा, देवपोखरी अस्पतालों में इलाज का जल्द होगा इंतजाम




जनसंदेश न्यूज
वाराणसी। जनपद में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की लगातार बढ़ती संख्या देखते हुए ईद पर्व पर किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी। डीएम कौशल राज शर्मा ने यह फैसला लेते हुए मुस्लिम भाइयों से अपील की है कि अपने-अपने घरों में ही रह कर ईद मनाएं। क्योंकि जीवन की सुरक्षा सर्वाेपरि है। किसी भी पर्व को जीवन की कीमत पर प्राथमिकता नहीं दी जा सकती। विशेषकर ऐसी स्थिति में जब पूरा देश ही नहीं बल्कि संपूर्ण विश्व खतरनाक महामारी का सामना कर रहा हो।
डीएम ने आगामी ईद पर्व को देखते हुए गुरुवार को कैंप कार्यालय सभागार में बुलायी गयी बैठक में यह कहा। उसमें विभागीय अधिकारियों के अलावा विभिन्न इलाकों के मुस्लिम प्रतिनधि भी शामिल थे। जिलाधिकारी ने अफसरों को आवश्यक निर्देश दिये। उन्होंने ईद के अवसर पर पेयजल आपूर्ति की पर्याप्त व्यवस्था पर बल दिया। साथ ही मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों सहित अन्य इलाकों में सीवर लीकेज आदि दुरुस्त कराने को कहा। उन्होंने नगर आयुक्त को साफ-सफाई, कूड़ा उठान की कार्यवाही सुनिश्चित कराने और गलियों में आवारा पशुओं की रोकथाम कराने के निर्देश दिये।
श्री शर्मा ने विद्युत विभाग के अभियंता को निर्बाध बिजली आपूर्ति कराने और सप्लाई में आने वाली रुकावटों को तत्काल ठीक की तैयारी रखने को कहा। मीटिंग के दौरान लोगों ने मांग की कि प्राइवेट अस्पतालों में कोरोना के इलाज के अलावा अन्य बीमारियों से ग्रसित लोगों के उपचार की व्यवस्था करायी जाए। इस पर डीएम ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आपलोगों के बताए गए जनता सेवा अस्पताल मदनपुरा, अलमहमूद बजरडीहा अस्पताल और सबीका देवपोखरी अस्पताल आदि के मेडिकल स्टाफ को सीएमओ से विशेष ट्रेनिंग दिलाने के बाद वहां भी जल्द ही इलाज शुरू कराएंगे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो