बैंक जाते समय मां बोली, खाना खा लेना बेटा, पर आईटीआई छात्र ने यह क्या कर लिया? मचा कोहराम


अबूझ हाल में छात्र ने लगाई फांसी


घर मे मचा कोहराम, पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा



जनसंदेश न्यूज़ 
गोपीगंज/भदोही। कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव में बुधवार को आईटीआई के छात्र ने अबूझ हाल में कमरे के अंदर फांसी लगा कर जान दे दी। प्राप्त जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि कोतवाली क्षेत्र के मदनपुर गांव के एक आईटीआई के छात्र कुश बिन्द पुत्र तहसीलदार उम्र लगभग 20 वर्ष ने अपने घर के अंदर कमरे में प्लास्टिक की रस्सी के सहारे अपनी इहलीला समाप्त कर ली। 
बताया जाता है घर में उस समय कोई नही था। उसकी माँ बैंक के कुछ जरूरी काम से जाते समय मृतक युवक को बोल कर गयी कि खाना खा लेना। कुछ समय पश्चात जब घर पर लौटी तो देखा कि अंदर से दरवाजा बंद है। बगल में एक सुराख से अंदर झांका तो मंजर देखकर चिल्ला पड़ी। शोर पर ग्रामीणों की भीड़ इकट्ठा हो गयी। दरवाजा तोड़कर अंदर से युवक को बाहर निकाला गया। 
तबतक युवक की मौत हो चुकी थी। ग्राम प्रधान द्वारा स्थानीय पुलिस को खबर की गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। गांव में युवक की चर्चा रही कि काफी होनहार लड़का था। किन परिस्थितियों में यह कृत्य किया सभी हतप्रभ है। बतातें चले कि युवक चार भाईयों में दूसरे नम्बर का था और जुडवा पैदा हुआ था। पिता बॉम्बे में नौकरी करते है और इस समय लाकडाऊन मे फंसे होने के कारण घर पर नही थे।


Popular posts from this blog

'चिंटू जिया' पर लहालोट हुए पूर्वांचल के किसान

लाइनमैन की खुबसूरत बीबी को भगा ले गया जेई, शिकायत के बाद से ही आ रहे है धमकी भरे फोन

चकिया प्रीमियर लीग के फाइनल में केजीएन क्लब ने धनावल को दी शिकस्त, यह रहे मैच के हीरो